नई दिल्लीः महाराष्ट्र के सोलापुर में शिवसेना ( उद्धव गुट ) नेता संजय राउत के काफिले पर एक व्यक्ति द्वारा चप्पलों से भरी थैली फेंकने का मामला सामने आया है। चश्मदीदों के अनुसार, चप्पल फेंकने के बाद नारायण राणे जिंदाबाद के नारे भी लगे और घटना को अंजाम देने वाला भाग गया। राउत के काफिले पर चप्पल फेंकने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सागर शिंदे बताया है और खुद को नारायण राणे का समर्थक और बीजेपी का कार्यकर्ता बताया है।
दरअसल आज शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत महाराष्ट्र के सोलापुर में एक होटल का शुभारंभ करके लौट रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले के ऊपर चप्पलों से भरा हुआ एक बैग फेंका गया। ऐसा कहा जा रहा है कि जिसने यह थैला फेंका, उसी ने नारायण राणे जिंदाबाद का नारा लगाया। इसके बाद ये लोग घटनास्थल से फरार हो गए।
हाल ही में महाराष्ट्र भाजपा के नेता नीतीश राणे ने शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत और कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने राष्ट्र को डूबाने का काम किया है। उन्होंने कहा था कि जनता ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा लगाया ना कि पहले भाजपा ने लगाया लेकिन अब उद्धव ठाकरे की सेना में लोगों ने संजय राउत मुक्त का नारा लगाया है। यहां तक कि आदित्य ठाकरे और उनकी फौज भी संजय राउत से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि इस देश में जितने अल्पसंख्यक हैं उन्हें कितना आरक्षण देना चाहिए इस पर बात – चीत होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…