Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mumbai: संजय राउत के काफिले पर चप्पल से हमला, नारायण राणे जिंदाबाद के नारे लगे

Mumbai: संजय राउत के काफिले पर चप्पल से हमला, नारायण राणे जिंदाबाद के नारे लगे

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के सोलापुर में शिवसेना ( उद्धव गुट ) नेता संजय राउत के काफिले पर एक व्यक्ति द्वारा चप्पलों से भरी थैली फेंकने का मामला सामने आया है। चश्मदीदों के अनुसार, चप्पल फेंकने के बाद नारायण राणे जिंदाबाद के नारे भी लगे और घटना को अंजाम देने वाला भाग गया। राउत के काफिले […]

Advertisement
संजय राउत
  • December 10, 2023 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के सोलापुर में शिवसेना ( उद्धव गुट ) नेता संजय राउत के काफिले पर एक व्यक्ति द्वारा चप्पलों से भरी थैली फेंकने का मामला सामने आया है। चश्मदीदों के अनुसार, चप्पल फेंकने के बाद नारायण राणे जिंदाबाद के नारे भी लगे और घटना को अंजाम देने वाला भाग गया। राउत के काफिले पर चप्पल फेंकने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सागर शिंदे बताया है और खुद को नारायण राणे का समर्थक और बीजेपी का कार्यकर्ता बताया है।

जानें क्या है मामला?

दरअसल आज शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत महाराष्ट्र के सोलापुर में एक होटल का शुभारंभ करके लौट रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले के ऊपर चप्पलों से भरा हुआ एक बैग फेंका गया। ऐसा कहा जा रहा है कि जिसने यह थैला फेंका, उसी ने नारायण राणे जिंदाबाद का नारा लगाया। इसके बाद ये लोग घटनास्थल से फरार हो गए।

नीतीश राणे ने किया था संजय पर वार

हाल ही में महाराष्ट्र भाजपा के नेता नीतीश राणे ने शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत और कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने राष्ट्र को डूबाने का काम किया है। उन्होंने कहा था कि जनता ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा लगाया ना कि पहले भाजपा ने लगाया लेकिन अब उद्धव ठाकरे की सेना में लोगों ने संजय राउत मुक्त का नारा लगाया है। यहां तक कि आदित्य ठाकरे और उनकी फौज भी संजय राउत से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि इस देश में जितने अल्पसंख्यक हैं उन्हें कितना आरक्षण देना चाहिए इस पर बात – चीत होनी चाहिए।

Advertisement