Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mumbai Rains Monsoon Weather Live Updates: मुंबई में मॉनसून का कहर, इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक की समस्या, बारिश के कारण करंट लगने और दीवार गिरने से कई की मौत

Mumbai Rains Monsoon Weather Live Updates: मुंबई में मॉनसून का कहर, इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक की समस्या, बारिश के कारण करंट लगने और दीवार गिरने से कई की मौत

Mumbai Rains Monsoon Weather Live Updates: मुंबई में मॉनसून आने के बाद भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है और 5 घायल हो गए हैं. मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में भारी बारिश की वजह से जलभराव और ट्रैफिक की समस्या हो गई है. बीएमसी ने अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बांद्रा, कुर्ला, सीएसटी, बोरिवली, घाटकोपर, अंधेरी समेत कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या है. जानें मुंबई बारिश से जुड़ी हर खबर और हर मिनट अपडेट्स.

Advertisement
Water Logging and Heavy Traffic Jams After heavy Rainfall in mumbai
  • June 28, 2019 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. Mumbai Rains Monsoon Weather Live Updates: मुंबई में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार मुंबई में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. बीएमसी के अनुसार मुंबई में 127 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. महाराष्ट्र के पश्चिमी इलाकों में 170 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है वहीं पूर्वी इलाकों में 197 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. भारी बारिश की वजह से कुछ वाहनों को नुकसान हुआ है. सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं. रात 2 बजे भारी बारिश से एक ऑटो पर दीवार गिर गई. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. शुक्रवार को मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. इलेक्ट्रिक शॉक की वजह से 3 लोगों की मौत की खबर आई. जहां देश के अन्य इलाके सूखे और पानी की समस्या से ग्रसित हैं, वहीं मुंबई में मॉनसून के पहुंचते ही भारी बारिश शुरू हो चुकी है. बीते दो दिनों से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं और बांद्रा, कुर्ला, सीएसटी, बोरिवली, घाटकोपर, अंधेरी समेत कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या गहरा गई है.पुणे से जरूर एक बुरी खबर आ रही है जहां दीवार गिरने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.

मुंबई में बारिश के पल-पल के अपडेट्स यहां पढ़ें Mumbai Rains Monsoon Live Updates:

दोपहर 4.00 बजे- मुंबई के कुर्ला स्टेशन के समीप एक इमारत भारी बारिश की वजह से ढह गई, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

दोपहर 3.00 बजे- मुबंई के भिवंडी और थाने इलाके में सड़कों पर लबालब भरा पानी

दोपहर 2.00 बजे-  मुंबई के विरार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म क्षतिग्रस्त, मरम्मत का काम जारी

दोपहर  12.00 बजे- महाराष्ट्र के पुणे में दीवार गिरने से 15 मजदूरों की मौत, सभी बिहार के कटिहार के रहने वाले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया

सुबह 10.35 बजे- आज मुंबई के सायन कोलीवाड़ा पंजाबी कैंप में भारी वर्षा हुई जिसके कारण क्षेत्र में एक पेड़ गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं

 

 

शुक्रवार 28 जून की दोपहर मुंबई वेदर नामक ट्विटर हैंडस से जानकारी मिली कि मुंबई में बीते कुछ घंटों के दौरान रेकॉर्ड बारिश हुई है. अंधेरी इलाके में 130 एमएम, बांद्रा में 104 एमएम, कुर्ला में 100 एमएम, घाटकोपर में 95 एमएम, दादर में 86 एमएम, मुलुंद में 85 एमएम, बोरिवली में 70 एमएम, सीएसटी में 66 एमएम, बारिश हुई है. वहीं अगले 36 घंटों के दौरान मुंबई में और ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है. भारी बारिश की वजह से यातायात पर भी खासा प्रभाव पड़ा है और ओला-उबर ने रेट बढ़ा दिए हैं. वहीं कम विजिबिलिटी की वजह से हवाई यातायात पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है. खार, जूहू समेत लालबाग फ्लाई ओवर, अंधेरी ईस्ट स्थित तेली गली, जेजे फ्लाई ओवर, जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे समेत कई इलाकों में जाम के हालात हैं.

यहां देखें Mumbai Rains Monsoon Live Updates:

सुबह 10.35 बजे- आज मुंबई के सायन कोलीवाड़ा पंजाबी कैंप में भारी वर्षा हुई जिसके कारण क्षेत्र में एक पेड़ गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं.

सुबह 10.10 बजे- बीएमसी के अनुसार, मुंबई शहर में 127 मिमी बारिश हुई, पश्चिमी उपनगरों में 170 मिमी बारिश हुई और पूर्वी उपनगरों में पिछले 24 घंटों में 197 मिमी बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार, आज मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है.

सुबह 10 बजे- पुणे की मेयर, मुक्ता तिलक ने कोंढवा में दीवार ढहने पर कहा, घटना की जांच की जाएगी. हम एक ‘वर्क स्टॉप’ आदेश दे रहे हैं ताकि यहां निर्माण स्थल पर कोई काम जारी न रखा जा सके.

सुबह 8.20 बजे- मुंबई में अभी भी बारिश जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग, मुंबई ने कहा कि पश्चिमी तट पर मॉनसून की स्थिति बहुत सक्रिय और खराब है. मुंबई, ठाणे और पश्चिमी तट के आसपास भारी वर्षा होने की उम्मीद है.

सुबह 8 बजे- जिला कलेक्टर पुणे, नवल किशोर राम ने कहा, भारी बारिश के कारण दीवार ढह गई. इस घटना के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है. 15 लोगों की मौत छोटा मामला नहीं है. ज्यादातर बिहार और बंगाल के मजदूर थे. सरकार प्रभावितों को मदद देगी. कोंढवा में दीवार ढहने पर पुणे के पुलिस कमिश्नर के वेंकटेशम ने कहा, हमारी टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हम जांच करेंगे कि क्या उचित अनुमति ली गई थी और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था.

सुबह 7.45 बजे- महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश के कारण घटनाएं हुई हैं जिनमें लोगों की मौत की खबरें आई हैं. ठाणे के रबोड़ी में 46 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. मुंबई के चेंबूर में एक दीवार आज सुबह लगभग 2 बजे ऑटो-रिक्शा पर गिर गई. मलबा हटाया जा रहा है, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

सुबह 7.15 बजे- पुणे के कोंढवा में एक दीवार गिरने की घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं. खोज और बचाव अभियान जारी है.

शनिवार रात 1 बजे- ठाणे में कल भारी वर्षा के बाद अंबरनाथ के शिवाजी चौक पर एक रिक्शा स्टैंड पर पेड़ गिरने से 3 लोग घायल हो गए. कल भारी बारिश के बाद ठाणे की एक इमारत पर एक पेड़ गिर गया. पुलिस, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल (आरडीएमसी) और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

रात 11 बजे- मौसम विभाग, आईएमडी मुंबई ने बताया कि ठाणे के जिलों में अगले दो घंटों के दौरान बारिश जारी रहने की संभावना है.

रात 8 बजे- बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने मौसम से जुड़ा अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटों के दौरान मुंबई में होने वाली बारिश का अनुमान जताया है. इसमें कहा गया है कि आने वाले दो दिनों तक मुंबई में भारी बारिश होती रहेगी, इसलिए लोग अलर्ट रहें.

https://twitter.com/mybmc/status/1144616800329449474

शाम 7:00 बजे- मुंबई में मॉनसून की पहली बारिश का सितम देखने को मिल रहा है. अंधेरी इलाके में दिनभर हुई बारिश के बाद सबवे के पास काफी जलभराव हो गया है और लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. शहर में भारी बारिश के बाद कई रूट में बदलाव किए गए हैं.

शाम 6:30 बजे- मुंबई में भारी बारिश की वजह से यातायात पर काफी प्रभाव पड़ा है. ट्रैफिक जाम के कारण कई इलाकों में रूट्स को डायवर्ट किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने डायवर्ट किए गए रूट्स के बारे में जानकारी दी है जिसमें खार, बांद्रा समेत कई इलाकों का जिक्र है.

शाम 6:20 बजे- मुंबई के पॉश जूहू इलाके में वैभव वेरनेकर नामक एक स्थानीय नागरिक ने बारिश का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि मुंबई में भारी बारिश ने लोगों की रफ्तार धीमी कर दी है.

https://twitter.com/vlvernekar/status/1144446821428633603

Tags

Advertisement