Inkhabar logo
Google News
Mumbai Rain: बारिश से बेहाल हुई मुंबई, कई इलाके में भरा पानी

Mumbai Rain: बारिश से बेहाल हुई मुंबई, कई इलाके में भरा पानी

 

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को जमकर बारिश हुई. इस एक दिन की बारिश से पूरा मुंबई ही बारिश के पानी से डूबा नजर आया. वहीं लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन को प्रभावित कर दिया हैं. बता दें कि अंधेरी से सांताक्रूज और हिंदमाता व वर्ली तक मुंबई के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और लोगों को आने जाने में काफी मस्सकत करनी पड़ रही है।

कई इलाके में जलभराव

बता दें कि मुंबई में गुरुवार को 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है. फिलहाल शहर में लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से जलजमाव भी हो गया है. वहीं, लोअर परेल इलाकों की सड़कें और गलियां तो बारिश के पानी में पूरी तरह डूबी हुई दिख रही हैं. अंधेरी के कुछ हिस्सों में भी काफी ज्यादा पानी भर गया है.

बारिश से कई दुर्घटनाएं भी हुई

दरअसल, शहर के कई इलाकों में जल भराव के साथ ही बारिश से जुड़ी कई दुर्घटनाएं भी हुई. नागरिक आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार को कालबादेवी में एक बड़े घर के ढहने के अलावा पेड़ और शाखाओं के गिरने की 10 घटनाओं और दो घर की दीवार गिरने एंव शॉर्ट-सर्किट की 8 घटनाओं की जानकारी दी. कई इलाकों में भी धीमी गति से चलने वाले यातायात की सूचना मिली, जबकि अंधेरी में मेट्रो को जलभराव के कारण अस्थायी रूप से बंद करना पड़ गया.

मौसम विभाग का 24 घंटों का अलर्ट

मुंबई में गुरुवार को भारी बारिश के बाद, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों के लिए शहर और पड़ोसी जिलों में अलग-अलग स्थानों भारी बारिश की चेतावनी दी हैं। आईएमडी मुंबई ने 1 जुलाई को रायगढ़ और 1 जुलाई और 2 जुलाई को रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. 1 जुलाई से 4 जुलाई के बीच अगले तीन से चार दिनों में बारिश की तीव्रता में सुधार होने की संभाववना है. इस बीच मुंबई में सोमवार तक भारी बारिश होन का अनुमान है. वहीं वर्षा के कारण मुंबई की झीलों का लेवल भी 10 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

heavy rain in mumbaiheavy rain mumbaiheavy rains in mumbaimumbaimumbai floodmumbai local trainmumbai monsoonmumbai newsmumbai news todaymumbai rainmumbai rain effectmumbai rain newsmumbai rain news live todaymumbai rain statusmumbai rain todaymumbai rain updatemumbai rain videoMumbai rainsmumbai rains livemumbai rains newsmumbai rains todaymumbai rains videosmumbai weatherrainRain in Mumbairains in mumbai
विज्ञापन