Inkhabar logo
Google News
मुंबई: बारिश का कहर जारी, सड़कों पर जल भराव, जारी हुआ अलर्ट

मुंबई: बारिश का कहर जारी, सड़कों पर जल भराव, जारी हुआ अलर्ट

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में मंगलवार रात से ही आज सुबह तक भारी बारिश हुई. जिस कारण से शहर के कई इलाकों में पानी ही पानी भर गया. बता दें कि शहर में आसमान के बरसने से जलभराव और यातायात के कारण से स्थानीय लोगों को बहुत सी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. न्यूज एजेंसी एएनआई के द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर में सायन की सड़कों पर जलभराव दिख रहा हैं. वहीं अधेंरी, धारावी, दादर, वडाला, घाटकोर, चेंबूर और पनवेल में भी कई लोगों को पानी के बीच से होकर गुजरते देखा गया. अधिकारियों के मुताबिक बारिश के कारण से मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकर ट्रेन की सेवाएं भी बारिश के चलते ठप रही.

बता दें कि मध्य रेलवे के मुख्य कॉरीडोर्स और पटरियों पर पानी के भराव की वजह से ट्रेनों की आवाजाही को धीमा रखा गया. जिसके कारण बहुत से लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा. नवी मुंबई में हार्बर लाइन पर खंडेश्वर, पनवेल और मानसरोवर स्टेशनों के कुछ सबवे में भारी जलभराव की भी शिकायत मिली. अधिकारियों ने कहा कि सायन, बांद्रा, चेंबूर, एयर इंडिया कॉलोनी और कुर्ला सहित कई निचले इलाकों में बाढ़ के कारण कुछ रास्तों पर बसों का रूट बदल दिए गए.

औसतन 95.81 मिमी बारिश हुई

अधिकारियों के मुताबिक शहर में मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में औसतन 95.81 मिमी बारिश हुई, जबकि इस दौरान पश्चिमी और पूर्व उपनगरों में क्रमश: 115.09 मिमी और 116.73 मिमी बारिश हुई थी. मंगलवार को सुबह 8 से 11.30 बजे के बीच, द्वीप शहर में औसतन 41 मिमी बारिश हुई. वहीं, पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में लगभग 85 मिमी और 55 मिमी बारिश दर्ज की गई.

4 से 8 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

दरअसल, भारी बारिश के कहर को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें रत्नागिरी, रायगढ़ और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए 4 से 8 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मुंबई से करीब 300 किलोमीटर दूर रत्नागिरी जिले के चिपलून में भूस्खलन की भी खबर सामने आई.

कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा

Tags

heavy rain in mumbaiheavy rains in mumbaimonsoon in mumbaimumbaimumbai floodmumbai heavy rainsmumbai localmumbai local trainmumbai metromumbai monsoonmumbai newsmumbai news todaymumbai rainmumbai rain newsmumbai rain statusmumbai rain updatemumbai rain videoMumbai rainsmumbai rains livemumbai rains newsmumbai rains todaymumbai rains updatemumbai weatherRain in Mumbairains in mumbai
विज्ञापन