मुंबईः मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को हॉलिवुड अभिनेता पियर्स ब्रोसनन के पान मसाला विज्ञापन पर सोशल मीडिया पर तंज कसा. बता दें कि जेम्स बॉन्ड की सीरीज के मशहूर अभिनेता को फरवरी में दिल्ली सरकार ने पान मसाला का सरॉगसी ऐड करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिस पर अभिनेता का कहना था कि पान मसाला कंपनी ने उन्हें धोखा दिया है और वह अब कभी भी ऐसे प्रोडक्ट्स का विज्ञापन नहीं करेंगे.
इस पर मुंबई पुलिस ने तंज कसते हुए ब्रॉसनन का पान मसाला वाले ऐड की तस्वीर शेयर की और ट्वीट किया, ‘जो बुलेट (गोली) नहीं कर सकी, वह तंबाकू ने कर दिया. उन्होंने आगे लिखा, ‘यहां तक कि .077 प्रतिशत संभावना भी नहीं है कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होगा.’ बता दें कि पिछले महीने दिल्ली की तंबाकू नियंत्रण सेल ने अभिनेता को नोटिस जारी करते हुए था कि कंपनी पान मसाला की आड़ में तंबाकू का विज्ञापन कर रही है.
ज्ञात हो कि सरॉगट विज्ञापनों में मूल वस्तु को न दिखाकर उससे जुड़ी चीजों को दिखाया जाता है जिससे ग्राहक के दिमाग में वही चीज आए लेकिन विज्ञापनदाता उसका नाम न ले. ऐसे विज्ञापन शराब और तंबाकू के लिए इस्तेमाल होते हैं.
यह भी पढ़ें- रजनीगंधा की प्रियंका और पानविलास के शाहरुख के खिलाफ पान बहार ने जेम्स बॉन्ड को उतारा
जेम्स बॉन्ड; बोले- ठग लिया पान बहार ने, माउथ फ्रेशनर बोलकर कराया पान मसाले का एड
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष और एक्ट्रेस नयनतारा के बाच विवाद अभी भी थमने…
एसआई ने कोर्ट में दायर हलफनामें में शाही मस्जिद कमेटी पर बड़ा आरोप लगाया है।…
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से अनोखा मामला सामने आया है. दंपति ने शादी के…
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जीडीपी के आंकड़े बताते हैं कि देश का…
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने…
सोशल मीडिया ने आम जनजीवन को बहुत हद तक प्रभावित किया है। खासकर छोटे-छोटे बच्चें…