मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई की खार पुलिस ने दूसरा समन जारी किया है। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग बनाने को लेकर पुलिस ने बुधवार को यह दूसरा समन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BNS सेक्शन 35 के तहत कामरा को यह समन भेजा गया है।
मंगलवार को भी मिला था समन
इससे पहले मंगलवार को भी मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को समन जारी किया था। उन्हें पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। इस दौरान कामरा के वकील ने पुलिस से 7 दिन का वक्त मांगा था। लेकिन पुलिस ने वक्त देने से इनकार कर दिया था।
एक्शन का रिएक्शन होगा ही…
इस विवाद पर उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति पर हास्य व्यंग्य करना और कटाक्ष करना गलत नहीं होता है। लेकिन व्यंग्य और कटाक्ष की भी अपनी एक मर्यादा होती है। कुणाल कामरा ने स्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर जो किया है, उससे ऐसा लगता है कि उन्होंने सुपारी लेकर ये काम किया है। शिंदे ने कहा कि कटाक्ष करते समय हमेशा एक शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए, वर्ना एक्शन का रिएक्शन भी हो सकता है।