मुंबई. महाराष्ट्र हिंसा के आरोपी शंभाजी भिडे को पुलिस ने किसी भी तरह की रैली या कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति देने से इंकार कर दिया है. शिव प्रतिष्ठान अनुष्ठान नामक संगठन के अध्यक्ष संभाजी भिडे ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया था.शिव प्रतिष्ठान अनुष्ठान संगठन ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर एक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मांगी थी जिसमें संभाजी भिडे के भाषण देने की संभावना थी लेकिन पुलिस ने परमीशन देने से इंकार कर दिया है. पुणे में हुई हिंसा के बाद प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के बाद दलितों के दो दिन महाराष्ट्र बंद के कारण राज्य के कई बड़े शहरों में स्थिति काफी बिगड़ गई थी ऐसे में शंभाजी के संबोधन के बाद स्थिति फिर से न बिगड़ जाए इसलिए ऐसा कदम उठाया जा रहा है.
बता दें कि महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में दलितों पर हुए हमले में शंभाजी भिडे और मिलिंद एकबोटे पर हिंसा भड़काने के आरोप हैं. डॉ. भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर और कई अन्य दलित संगठनों ने शंभाजी भिडे पर हिंसा भड़काने के आरोप लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी. प्रकाश अंबेडकर ने आरोप लगाए थे कि दलितों पर हिंसा के लिए लोगों को शंभाजी भिडे ने भड़काया उनके इशारे पर ही दलितों के काफिले पर पत्थरबाजी की गई. उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
प्रकाश अंबेडकर के आरोपों का शंभाजी भिडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खंडन किया है. भिडे ने कहा कि उस घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है. भिडे ने आरोप लगाया कि उन्हें जबरदस्ती इस मामले में फंसाया जा रहा है. 85 वर्षीय भिडे ने कहा कि वह समाज को तोड़ने का काम नहीं करते. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण पर समंतक मणि चुराने के आरोप लगे थे मुझपर भी उसी तरह के इल्जाम लगाए जा रहे हैं जो बेबुनियाद हैं.
संभाजी भिडे गुरूजी का अलग है रुतबा, PM मोदी भी मानते हैं ऑर्डर
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…