नई दिल्ली। Salman Khan News: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने ‘वांटेड आरोपी’ घोषित किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को ये जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में इस […]
नई दिल्ली। Salman Khan News: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने ‘वांटेड आरोपी’ घोषित किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को ये जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में इस मामले में गिरफ्तार विक्की गुप्ता तथा सागर पाल को कथित तौर पर बिश्नोई बंधुओं से जेल से निर्देश मिल रहे थे।
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से अरेस्ट किए गए थे। बता दें कि दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपियों का नाम सागर पाल और विक्की साहब गुप्ता है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सागर ने सलमान के घर पर फायरिंग की थी।
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस भी हरकत में आ गई है. सलमान खान की सुरक्षा को मुम्बई पुलिस की तरफ से और पुख्ता करने का फैसला किया गया है. खबरों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने सलमान ख़ान की सुरक्षा के लिए पुलिस की संख्या को बढ़ाया है.
मुंबई पुलिस ने सलमान खान को फ़िलहाल Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी हुई है. जिसके कारण पुलिस बल को भी बढ़ाया गया है. इसके अलावा लोकल पुलिस के सर्विलांस को भी बढ़ाया गया है.
AAP नेता संजय सिंह ने तिहाड़ प्रशासन पर लगाए आरोप, पूछा- केजरीवाल को क्यों नहीं दी जा रही इंसुलिन?