मुंबई. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम को मुंबई में दूसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला रखी. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई का दूसरा अंतरराष्टीय एयरपोर्ट है. इस मौके पर पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरानी सरकारों का स्वभाव कामों को लटकाना था. पीएम मोदी ने कहा करीब-करीब 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स ऐसे ही लटके थे, उनको हमने क्रियान्वित किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के साथ जुड़ने के लिए विश्वस्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए. देश में कई ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जो तीस-बीस साल पहले घोषणा तो हो गयी लेकिन कभी कागज़ और फाइल के बाहर कभी निकला ही नहीं. अब सभी प्रोजेक्ट धीरे धीरे पूरे हो रहे हैं. एयरपोर्ट का भूमि पूजन करने के बाद पीएम मोदी नेतीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2018 का उद्घाटन किया.
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे. उन्होंने कहा मैं महाराष्ट्र के सीएम और नागरिक उड्डयन मंत्री को यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हम जलमार्गों के जरिए मुंबई के कई जगहों को इस हवाई अड्डे से जोड़ने के दिशा में काम करेंगे.
इस दौरान शिवसेना ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. शिवसेना ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से दूरी बना रखी. शिवसेना का कहना है कि विकास के कामों में उद्धव हमेशा से आगे रहे हैं. नवी मुंबई एयरपोर्ट पर विकास के लिए स्थानीय सांसद श्रीरंग बारणे विधायक मनोहर भोईर और सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने काफी मदद की है लेकिन कार्यक्रम में सभी को दरकिनार कर दिया गया.
प्रधानमंत्री पर बरसे राहुल गांधी- नरेंद्र मोदी ने कहा, बैंक में रखो पैसा, निरव मोदी ने लूट लिया
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…