Mumbai 11000 new cases महाराष्ट्र . Mumbai 11000 new cases रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां 11,887 नए कोरोना के मामले दर्ज किये गए है. इसमें से अकेले 8063 मामलें मायानगरी मुंबई से सामने आए है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुए है. वहीँ […]
महाराष्ट्र . Mumbai 11000 new cases रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां 11,887 नए कोरोना के मामले दर्ज किये गए है. इसमें से अकेले 8063 मामलें मायानगरी मुंबई से सामने आए है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुए है. वहीँ प्रदेश में ओमिक्रॉन का आकड़ा 550 के पार पहुंच गया है, बीते 24 घण्टे में यहां ओमिक्रॉन 50 नए मामले दर्ज किए गए है.
मुंबई में शनिवार के मुकाबले कोरोना के 1500 नए मामले दर्ज किए गए है. हलांकि बीते 24 घंटे में यहां इस वायरस से किसी की भी मौत नहीं हुई है. मुंबई में कोरोना की वजह से 9 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है और 203 बिल्डिंग को प्रशासन ने सील किया है. वहीँ राज्य में ओमिक्रॉन के आज 50 नए मामलें सामने आए है, जिसमें पीएमसी में 36, पिंपरी चिंचवड़ में 8, पुणे ग्रामीण-2, सांगली – 2, ठाणे – 1, मुंबई- 1 मामला दर्ज किया गया है. देशभर में लगातार जिस प्रकार कोरोना के मामलें बढ़ रह है, ऐसे में जल्द भारत में इस वायरस की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है. हमे इस वायरस के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है और कोविड-19 नियमो का पालन करना अनिवार्य है.