Mumbai Monsoon First Rain: मुंबई में मॉनसून की पहली बारिश, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा, शूजीत सरकार समेत झूम उठा पूरा बॉलीवुड

Mumbai Monsoon First Rain: देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी की हाहाकार के बीच महाराष्ट्र के मुंबई में मॉनसून ने दस्तक दी है. भीषण गर्मी में मिली बारिश से गदगद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना समेत कई सेलिब्रिटियों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं.

Advertisement
Mumbai Monsoon First Rain: मुंबई में मॉनसून की पहली बारिश, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा, शूजीत सरकार समेत झूम उठा पूरा बॉलीवुड

Aanchal Pandey

  • June 11, 2019 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई: पूरा देश इन दिनों भीषण गर्मी की मार के बीच देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. सोमवार शाम को मुंबई में मॉनसून की पहली बारिश हुई जिसका मुंबईकरों ने बाहें फैलाकर स्वागत किया. यही नहीं बॉलीवुड भी मॉनसून की पहली बारिश में झूम उठा और जमकर बारिश का लुत्फ उठाया. भारत स्टार कैटरीना कैफ ने तो बारिश की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा आई लव यू रेन वहीं रवीना टंडन ने भी पहली बारिश की फुहारों से जुड़े एहसास को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा आज मुंबई ऐसे है जैसे टिप-टिप बरसा पानी. उसी तरह आयुष्मान खुराना, शुजीत सरकार और बी टाउन के बाकी सेलेब्स ने भी बारिश को जमकर एंज्वॉय किया.

मुंबई की तरह देश के बाकी हिस्सों में भी मॉनसून का इंतजार है. देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जहां पारा 50 डिग्री के पार पहुंच रहा है. दोपहर में गर्म हवा के थपेड़े चेहरे पर ऐसे लगते हैं मानों आग से सामना हो गया हो. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत तक मॉनसून को पहुंचने में अभी वक्त लगेगा. मौसम विभाग का ये भी कहना है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार मॉनसून कमजोर रहेगा. यानी आने वाले दिनों में बारिश तो होगी लेकिन उम्मीद से कम होगी. इसका मतलब ये है कि आने वाले दिनों में आपको भीषण गर्मी के लिए तैयार रहने की जरूरत है.

https://twitter.com/ShoojitSircar/status/1138121948511330304

इस बीच लोगों को सलाह दी जा रही है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं ताकि आपके शरीर में पानी की कमी ना हो. मौसमी फलों जैसे तरबूज और खीरा आदि का खाने में सेवन करें. बाहर निकलते हुए संभव हो तो चेहरे को ढककर रखें. नींबू पानी का सेवन करें.

Mumbai Monsoon 2019 Date Tracker Updates: केरल में भारी बारिश, मुबंई में मानसून ने दी दस्तक, उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप जारी

High Temperature in North India: उत्तर भारत के दिल्ली एनसीआर, यूपी, पंजाब, हरियाणा में गर्मी का कहर जारी, यूपी के प्रयागराज में टूटा 25 सालों का रिकार्ड, अगले मंगलवार तक नहीं मिलेगी गर्म हवाओं से राहत

Tags

Advertisement