September 19, 2024
  • होम
  • मुंबई: महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने शरद पवार से की मुलाकात, INDIA की बैठक को लेकर हुई चर्चा

मुंबई: महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने शरद पवार से की मुलाकात, INDIA की बैठक को लेकर हुई चर्चा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 28, 2023, 8:53 pm IST

मुंबई: महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी गठबंधन के नेताओं ने आज शाम मुंबई में वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है. इस दौरान अघाड़ी के नेताओं ने शरद पवार से विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A. की मुंबई में होने वाली बैठक को लेकर चर्चा की. शरद पवार से मुलाकात करने वाले नेताओं में नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोराट और जयंत पाटिल शामिल हैं.

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने ये कहा

इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद या सितंबर के पहले हफ्ते में I.N.D.I.A की बैठक मुंबई में होगी. शरद पवार ने बैठक की तैयारियों को लेकर हमें बुलाया था. आज हमने उनसे मुलाकात कर इस बारे में चर्चा की है.

बेंगलुरु में हुई थी पिछली बैठक

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 18 जुलाई को विपक्षी दलों की महाबैठक हुई थी. इस मीटिंग में विपक्ष के 26 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था. बैठक में विपक्षी महागठबंधन का नाम I.N.D.I.A तय हुआ था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मुंबई में I.N.D.I.A की अगली बैठक होगी. बता दें कि विपक्षी दलों की पहली महाबैठक बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को हुई थी. गौरतलब है कि अभी तक विपक्षी महाबैठक गैर-भाजपा शासित राज्यों में हुई है. लेकिन अब I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक बीजेपी शासित राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में होगी.

कल मणिपुर जाएगा INDIA गठबंधन का डेलिगेशन, राज्यपाल से करेगा मुलाकात

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन