Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई : होटल में मासूम की मौत और चिल्लाती हुई माँ, अनसुलझी वारदात के बाद पिता ‘फरार’

मुंबई : होटल में मासूम की मौत और चिल्लाती हुई माँ, अनसुलझी वारदात के बाद पिता ‘फरार’

मुंबई: मुंबई से सटे काशीमीरा से 7 साल की मासूम का संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आ रहा है. काशीमीरा के सीजन होटल से 7 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है, जबकि बच्ची की मां घायल अवस्था में पाई गई है. वहीं इस मामले में पिता फरार बताया जा रहा है. […]

Advertisement
  • May 31, 2022 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई: मुंबई से सटे काशीमीरा से 7 साल की मासूम का संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आ रहा है. काशीमीरा के सीजन होटल से 7 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है, जबकि बच्ची की मां घायल अवस्था में पाई गई है. वहीं इस मामले में पिता फरार बताया जा रहा है.

मां-बेटी को छोड़ पिता फरार

मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले वसई का एक परिवार होटल में कमरा बुक कर ठहरा हुआ था. लेकिन बीते तीन दिनों से कोई भी सदस्य होटल के कमरे से बाहर नहीं आया. साथ ही, ना ही कोई परिवार से मिलने आया. जिसके बाद सदस्य सोमवार सुबह 10 बजे के करीब इस परिवार का पिता होटल से बाहर गया. उसके बाहर जाने के बाद कमरे से महिला की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी.

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस के मुताबिक, कमरे के अंदर से आती आवाज सुन कर जब होटल स्टाफ ने डुप्लीकेट चाबी से कमरे का दरवाजा खोला तो सभी हैरान रह गये. अंदर कमरे में महिला घायल अवस्था में थी और 7 साल की बच्ची का शव पड़ा हुआ था. होटल स्टाफ ने काशीमीरा पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक, अभी इस मामले में महिला बयान देने की हालत में नहीं है, इसलिए पुलिस ने हत्या का केस दर्ज मामले की तहकीकात में जुट गई है. हालांकि अभी तक हत्या की वजह और फरार बच्ची के पिता की इस पूरे मामले में भूमिका साफ नहीं हो पायी है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement