Inkhabar logo
Google News
मुंबई: उत्तर भारतीय बटेंगे तो पिटेंगे पर सबसे बड़ा सर्वै, चौंकाने वाले नतीजे

मुंबई: उत्तर भारतीय बटेंगे तो पिटेंगे पर सबसे बड़ा सर्वै, चौंकाने वाले नतीजे

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राज्य की सियासत में गर्मागर्मी बढ़ती जा रही है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. इसी बीच मुंबई में काम करने वाले उत्तर भारतीयों को लेकर एक नया पोस्टर आया है, जिसमें मुंबई के कई इलाकों में उत्तर भारतीय बटेंगे तो पिटेंगे के पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में उत्तर भारतीयों को सावधान रहने की नसीहत दी गई, लेकिन इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Q. उत्तर भारतीय बटेंगे तो पिटेंगे…चुनाव से पहले मुंबई की सड़कों पर लगे पोस्टर, इसके मायने क्या है?

महायुति को फायदा- 52.00%
महा विकास अघाड़ी को फायदा- 35.00%
कह नहीं सकते- 13.00%

Q. फडणवीस-राज ठाकरे की नजदीकी, BJP से दूर न चले जाएं उत्तर भारतीय वोट?

जा सकते हैं- 36.00%
नहीं जायेंगे- 60.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q. क्या महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय मारपीट का मुद्दा भूल चुके हैं?

हां- 47.00%
नहीं- 50.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. राज ठाकरे के लिए करो या मरो का है यह चुनाव, उत्तर भारतीय मुद्दे से पार्टी को जिंदा रख पाएंगे MNS प्रमुख?

हां- 42.00%
नहीं- 53.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

Q. राज ठाकरे मराठी मानुष से आगे बढ़ते हुए हिंदुत्व की राजनीति के रास्ते तक पहुंचे हैं, उनकी पार्टी चुनाव में कितना असर डाल पाएगी?

वोट काटेगी- 35.00%
भाजपा को नुकसान करेंगी- 23.00%
उद्धव को नुकसान करेंगी- 25.00%
कह नहीं सकते-17.00%

ये भी पढ़े: शाहरुख खान का पाकिस्तान से लेकर कश्मीर तक कनेक्शन, जानें उनके परिवार का असली सच!

Tags

akhileshCM YogiIf divided they will be beatenITV SURVEYMaharashtra Assembly Electionmumbaincp shiv senaNorth IndiansRaj Thackeray's bjp
विज्ञापन