Mumbai Gujarat Rains Weather Live Updates: मुंबई समेत महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में हो रही तेज बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मायानगरी मुंबई में मौसम विभाग ने उच्च ज्वार (High Tide) का अलर्ट जारी किया है और लोगों से समुद्री तटों से दूर रहने की सलाह दी है. मुंबई के गोरेगांव में भूस्खलन से 4 लोग घायल हो गए हैं. शहर में कई जगह कमर तक पानी भरा हुआ है. पटरियां पानी में डूब गई हैं, लोकल ट्रेन समेत अन्य रेल सेवा ठप है. मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. महाराष्ट्र और गुजरात में एनडीआरएफ ने 8 टीमें तैनात की है. गुजरात के राजकोट, भरूच समेत कई जगहों पर तेज बारिश और जलभराव से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई/अहमदाबाद. मायानगरी में लगातार बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश की वजह से मुंबई का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने रविवार को मुंबई में तूफान के साथ तेज बारिश का अनुमान लगाया और रेड अलर्ट भी जारी किया है. गोरेगांव के राजीव गांधी नगर में भूस्खलन होने से 4 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल मुंबई के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. पटरियां पानी में डूब गई हैं, ट्रेन सेवा ठप है और फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गई हैं. महाराष्ट्र के अलावा गुजरात के कई इलाकों में भी बारिश और बाढ़ के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. गुजरात के भरूच में कच्चा मकान धराशायी हो गया, जहां मलबे में दबने 3 बच्चों की से मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. राजकोट में शनिवार को 12 इंच बारिश हुई जिस कारण शहर की सड़कें टूट गई है. ऐसे में वाहन चालकों को खड्डों के कारण मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
महाराष्ट्र और गुजरात में एनडीआरएफ ने 8 टीमें तैनात की है. मुंबई के अलावा महाराष्ट्र में नाशिक में भी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने मुंबई में रविवार दोपहर 2.30 बजे समुद्र तट पर उच्च ज्वार आने का अलर्ट जारी किया है. समुद्र में करीब 4.50 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी इसलिए लोगों को समुद्र तट से दूरी बनाए रखने की अपील की है.
Mumbai Gujarat Maharashtra Rains Weather Live Updates:
शाम 5.20 बजे- मुंबई के पास ठाणे और कल्याण में बाढ़ में डूबे घरों की तस्वीरें-
Maharashtra: Houses have been submerged in floodwater in Kalyan, Thane. pic.twitter.com/0DmGIgdhWs
— ANI (@ANI) August 4, 2019
शाम 5 बजे – भारी बारिश को देखते हुए महाराष्ट्र के नासिक में सोमवार 5 अगस्त 2019 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.
दोपहर 4.20 बजे – पुणे जिला प्रशासन के मुताबिक मुथा नदी पर बने खडकवासला डैम से आज शाम 6 बजे 45,474 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा.
#UPDATE District Information Office, Pune: 45474 cusec of water will be released from Khadakwasla Dam in Mutha river at 6.00 pm today. #Maharashtra https://t.co/QZlpapDBX5
— ANI (@ANI) August 4, 2019
दोपहर 4.00 बजे – ठाणे, कल्याण, डोंबिवली, भिवंडी, उल्हास इलाकों में रविवार सुबह से पुलिस ने रस्सियों और नावों के माध्यम से बाढ़ में फंसे कई लोगों को रेस्क्यू किया है.
DCP Traffic, Thane: Since morning, using ropes and boats, entire Thane city police, has rescued many people who were stuck in floodwater after heavy rains in Kalyan-Dombivli, Bhiwandi, Ulhas, Thane, etc. The overall situation is under control. #Maharashtra pic.twitter.com/jnFrpQjQ9L
— ANI (@ANI) August 4, 2019
https://twitter.com/mybmc/status/1157888216764043264
नासिक में भारी बारिश के बाद शहर के प्रमुख त्रिम्बकेश्वर मंदिर में बाढ़ का पानी भर गया.
#WATCH: Flooding in premises of Trimbakeshwar Temple in Nashik following incessant rainfall. #Maharashtra pic.twitter.com/e2RVbAOeFx
— ANI (@ANI) August 4, 2019
मुंबई के वकोला इलाके में देर रात हुई बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी.
Mumbai: Water logging in parts of the city following incessant rainfall; visuals from Vakola area. #MumbaiRain pic.twitter.com/5QdUhKBuYA
— ANI (@ANI) August 4, 2019
मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि शहर के चेंबूर के नेहरु नगर एससीएलआर ब्रिज, दहीसर सबवे, मगठाणे ब्रिज, अंधेरी के नेताजी नगर, कुर्ला के श्रद्धा जंक्शन, चिंचोली पोर्ट रोड, न्यू लिंक रोड, मलाड़, सियोन जंक्शन, अंधेरी सबवे, घाटकोपर के गांधीनगर, जोगेश्वरी समेत कई इलाकों में जलभराव के कारण सड़कें जाम है. इसलिए कोई भी इन रास्तों से होकर न गुजरें.
Dear Mumbaikars,
Please be advised about waterlogging at the following locations:Nehru Nagar SCLR Bridge, Chembur
Naik Nagar Signal, Sion
Dahisar Subway
Magathane Bridge
Netaji Nagar, Andheri
Shraddha Junction, Kurla
Chincholi Port Road, New Link Road, Malad
(1/2)— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 4, 2019
Sion Junction, Railway Station
Andheri Subway
Gandhi Nagar, Ghatkopar
Lokmanya Tilak Ganesh Nagar Visarjan Talao, Jogeshwari.
J.V.L.R Junction, Jogeshwari
Durga Nagar Junction, JVLR.Please take due care and precautions while venturing out.#MumbaiRains
(2/2)— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 4, 2019
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई, ठाणे, पालघर में भारी बारिश को देखते हुए 6 और एनडीआरएफ की टीमें तैनात करने की मांग की है. साथ ही खंडवाली के पास जु-नंदखुरी के 35 ग्रामीणों को बाहर निकालने के लिए भारतीय वायुसेना से अपील की है.
Maharashtra Government requests 6 more @NDRFHQ teams for Mumbai, Thane, Palghar in view of heavy rains. Also requests Indian Airforce for airlifting of around 35 villagers from Ju-Nandkhuri near Khandvali.#MumbaiRainsLiveUpdate #MumbaiRains@IAF_MCC
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) August 4, 2019
पश्चिमी रेलवे ने वडोदरा डिविजन में भारी बारिश के चलते ये ट्रेनें रद्द कर दी हैं-
Full cancellation of trains, due to heavy rain and waterlogging in vadodara Division pic.twitter.com/XLzMVc3CSW
— DRM Vadodara (@DRMBRCWR) August 4, 2019
मुंबई के उपनगरीय इलाकों में बारिश के चलते नाले उफान पर हैं. रेलवे पुल को छूकर पानी बह रहा है.
Bridge no 332 between Valsad and Dungri stations. @drmbct https://t.co/AIKBeibxHv pic.twitter.com/FvXtDLS3Gm
— Western Railway (@WesternRly) August 4, 2019