Mumbai: 26/11 जैसा हमला करने की साजिश, पुलिस को व्हाट्सएप नंबर पर आया धमकी भरा मैसेज

 

मुंबई। आर्थिक राजधानी मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की साजिश रची जा रही है। दरअसल, इस संबंध में मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज आया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। इस मैसेज में लिखा गया कि मुंबई को उड़ाने की पूरी तैयारी हो गई है। किसी भी समय और कभी भी हमला किया जा सकता है। धमकी देने वाले ने कहा है कि यह हमला 26/11 हमले जैसा होगा। इली बीच धमकी भरा मैसेज आने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है। मैसेज भेजने वाले की पड़ताल की पुलिस कर रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि यह मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है।

6 लोग देंगे काम को अंजाम

बता दें कि मुंबई में एक बार फिर डर का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है। मायानगरी में पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को एक धमकी भरा मैसेज मिला जिसके बाद हड़कंप मच गया है। ट्रैफिक कंट्रोल के व्हाट्सएप नंबर पर आए धमकी भरे मैसेज में कहा गया कि 26/11 जैसा हमला किए जाने की संभावना है। इस धमकी की जानकारी पाकिस्तानी नंबर से मिली है। इस मैसेज में यह भी लिखा है कि अगर उसकी लोकेशन ट्रेस की जाएगी तो वह भारत के बाहर की लोकेशन को दिखाएगा लेकिन धमाका मुंबई में होगा। आगे लिखा कि 6 लोग भारत में मौजूद हैं जो इस काम को अंजाम तक पहुंचाएंगे।

मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर

गौरतलब है कि इस मैसेज के बाद से ही मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। मैसेज भेजने वाले की जांच पड़ताल की जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है।

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Tags

2008 mumbai attacks26/1126/11 attack26/11 attack in mumbai26/11 attack mumbai26/11 mumbai attack26/11 mumbai attacks26/11 mumbai terror attack26/11 mumbai terror attacks26/11 के मुंबई हमले की 9वीं बरसी26/11 मुंबई हमला26/11 हमलाcst station mumbai 26/11mumbaimumbai 26/11 attackmumbai 26/11 attack newsmumbai 26/11 liveMumbai Attackmumbai attacksmumbai terror attackmumbai terrorist attackमुंबई को फिर से दहलाने की साजिश
विज्ञापन