Ravi Kishan: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन से 3 करोड़ रूपये की ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि मुंबई के एक व्यापारी ने किशन से 3.25 करोड़ रूपये हड़प लिए हैं। बीजेपी सांसद ने 10 वर्ष पहले व्यापारी को ये रूपये उधार दिए थे। […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन से 3 करोड़ रूपये की ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि मुंबई के एक व्यापारी ने किशन से 3.25 करोड़ रूपये हड़प लिए हैं। बीजेपी सांसद ने 10 वर्ष पहले व्यापारी को ये रूपये उधार दिए थे। इसे लेकर रवि किशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि रवि किशन ने ईस्ट मुंबई के कमला पाली बिल्डिंग निवासी जितेंद्र रमेश को साल 2012 में 3.25 करोड़ रूपये उधार दिया था। इसके बाद जब उन्होंने व्यापारी पर रूपये लौटाने का दबाव बनाया तो वह आनाकानी करने लगा। ज्यादा दबाव बनाने पर व्यापारी ने बीजेपी सांसद को 34-34 लाख रूपये के 12 चेक थमा दिए। जो बाद में बाउंस हो गए। ये सभी चेक मुंबई के विले पार्ले, पीएम रोड स्थित टीजेएचडी सहकारी बैंक लिमिटेड के थे।
रवि किशन ने साल 2021 में 34 लाख के चेक को सात दिसंबर 2021 को एसबीआई की बैंक रोड स्थित शाखा में जमा कराया, लेकिन बैंक ने पैसे देने से इंकार कर दिया। बैंक की तरफ से बताया गया कि जिस बैंक खाते का चेक दिया गया है उसमें रूपये ही नहीं है, इसीलिए चेक बाउंस हो गया। जब इस बारे में व्यापारी जितेंद्र रमेश से बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
गौरतलब है कि सांसद रवि किशन ने पुलिस को बताया है कि वो अपने रूपये व्यापारी से मांग रहे हैं, लेकिन रमेश देने को तैयार नहीं है। इसकी वजह से वो मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। बीजेपी सांसद की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने मुंबई के व्यापारी के खिलाफ रूपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव