मुंबई: मुंबई एटीएस ने आईएसआईएस मॉड्यूल होने के शक में 9 व्यक्तियों सहित 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल,फोन और विस्फोटक भी बरामद किया है. एटीएस ने ये गिरफ्तारी महाराष्ट्रा के मुंब्रा,ठाणे और औरंगाबाद से की है. इस गिरफ्तारी के बाद से मुंबई के अलावा पूरे देश में हाई-एलर्ट जारी कर दिया गया है. भीड़-भाड वाली जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है.
गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) से ठीक तीन दिन बाद हुई इस गिरफ्तारी प्रशासन के भी होश उड़ गए हैं. मुंबई एटीएस को आईएसआईएस से कुछ लोगों के संपर्क होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक्शन में आई मुंबई एटीएस ने राज्य के कई शहरों में छापेमारी कर 9 संदिग्धों सहित एक 17 वर्षीय किशोर को भी गिरफ्तार किया है. एटीएस ने इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में दो की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है. इन दोनों की गिफ्तारी औरंगाबाद के कैसार कालोनी से हुई है. वही दो अन्य को औरंगाबाद के दमादी महल से गिरफ्तार किया गया है . जबकि इसमें शामिल किशोर थाणे से गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई एटीएस की माने कुछ अन्य आईएसआईएस संदिग्धों की राज्य के बाहर भी गिरफ्तारी हो सकती है. खबरों की माने तो गिरफ्तार किए गए लोगो की सिरिया में फिदायीन ट्रेनिंग होनी थी. एटीएस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ(गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून 1967) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. आज से लगभग एक वर्ष पहले नवंबर 2017 मुंबई एयरपोर्ट से अबू जैद की भी गिरफ्तारी हुई थी. अबू जैद के आईएसआईएस से संबंध थे. अबू जैद भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना चाहता था लेकिन इससे पहले ही एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…