Mumbai ATS has Arrested ISIS Link: आईएस मॉड्यूल होने के शक में महाराष्ट्र से 9 लोग अरेस्ट, सिम कार्ड, बारूद और एसिड बोतल बरामद

Mumbai ATS has Arrested ISIS Links: गणतंत्र दिवस से पहले मुंबई एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. आईएसआईएस में शामिल होने जा रहे 9 संदिग्धों को मुंबई एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से मामले की पूछताछ जारी है. एटीएस को इनसे कई खुलासे उम्मीद है.

Advertisement
Mumbai ATS has Arrested ISIS Link: आईएस मॉड्यूल होने के शक में महाराष्ट्र से 9 लोग अरेस्ट, सिम कार्ड, बारूद और एसिड बोतल बरामद

Aanchal Pandey

  • January 23, 2019 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई: मुंबई एटीएस ने आईएसआईएस मॉड्यूल होने के शक में 9 व्यक्तियों सहित 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल,फोन और विस्फोटक भी बरामद किया है. एटीएस ने ये गिरफ्तारी महाराष्ट्रा के मुंब्रा,ठाणे और औरंगाबाद से की है. इस गिरफ्तारी के बाद से मुंबई के अलावा पूरे देश में हाई-एलर्ट जारी कर दिया गया है. भीड़-भाड वाली जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है.

गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) से ठीक तीन दिन बाद हुई इस गिरफ्तारी प्रशासन के भी होश उड़ गए हैं. मुंबई एटीएस को आईएसआईएस से कुछ लोगों के संपर्क होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक्शन में आई मुंबई एटीएस ने राज्य के कई शहरों में छापेमारी कर 9 संदिग्धों सहित एक 17 वर्षीय किशोर को भी गिरफ्तार किया है. एटीएस ने इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में दो की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है. इन दोनों की गिफ्तारी औरंगाबाद के कैसार कालोनी से हुई है. वही दो अन्य को औरंगाबाद के दमादी महल से गिरफ्तार किया गया है . जबकि इसमें शामिल किशोर थाणे से गिरफ्तार किया गया है.

मुंबई एटीएस की माने कुछ अन्य आईएसआईएस संदिग्धों की राज्य के बाहर भी गिरफ्तारी हो सकती है. खबरों की माने तो गिरफ्तार किए गए लोगो की सिरिया में फिदायीन ट्रेनिंग होनी थी. एटीएस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ(गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून 1967) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. आज से लगभग एक वर्ष पहले नवंबर 2017 मुंबई एयरपोर्ट से अबू जैद की भी गिरफ्तारी हुई थी. अबू जैद के आईएसआईएस से संबंध थे. अबू जैद भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना चाहता था लेकिन इससे पहले ही एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

NIA Raids in UP & Punjab: आतंकी संगठन IS का मॉड्यूल होने के शक में NIA ने वेस्टर्न यूपी और पंजाब में की ताबड़तोड़ छापेमारी

Waseem Rizvi On Madrasa: मदरसे बंद नहीं हुए तो आधे से ज्यादा मुस्लिम आईएस समर्थक बन जाएंगे, वसीम रिजवी ने लिखा पीएम नरेंद्र मोदी को खत

Tags

Advertisement