Mumbai Airport Terminal 2 Bomb Threat Call: मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी के बाद वहां से यात्रियों को बाहर निकाला गया और पूरे परिसर की जांच की गई. हालांकि, बाद में एयरपोर्ट पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और अधिकारियों ने इस धमकी को बकवास करार दिया. पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में एयरपोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
मुंबईः मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शनिवार को एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एयरपोर्ट के भीड़-भाड़ वाले हिस्से को खाली कराया गया और सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिसर की जांच की. हालांकि, जांच में एयरपोर्ट पर किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला. बाद में बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते ने इस धमकी को किसी की जानबूझकर परेशान करने की कोशिश करार दिया. मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी एयर इंडिया को धमकी मिली थी कि उनके कार्गो प्लेन को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाया जाएगा, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी कर दी गई थी.
मालूम हो 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई थी और एहतियातन अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. शनिवार को मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 के कंट्रोल रूप में एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि टी-2 में बम रखा गया है. इसके बाद तो जैसे हड़कंप मच गया और सुरक्षा अधिकारियों ने आनन फानन में टी-2 के लेवल 2, 3 और 4 में मौजूद यात्रियों को बाहर निकाला. इसके साथ ही एयरपोर्ट की कड़ी सुरक्षा जांच की गई. हालांकि, एयरपोर्ट परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
मालूम हो कि शनिवार को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएस) ने फिर से सभी एयरपोर्ट्स के लिए सिक्योरिटी गाइडलाइंस जारी की और एयरलाइन और अन्य एविएशन कंपनियों को सुरक्षा व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए. बीते 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 45 सीआरपीएस जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद एयरपोर्ट और अन्य प्रमुख जगहों पर सुरक्षा-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया था और वहां हाई अलर्ट जारी करते हुए किसी प्रकार की विपरीत स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. वहीं पाकिस्तान से तनातनी होने के कारण दिल्ली, लखनऊ, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के एयरपोर्ट्स के पैसेंजर फ्लाइट को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था.
Bomb Threat Assessment Committee (BTAC) at Mumbai Intl airport was convened today to assess a threat call. BTAC declared the call 'nonspecific'. As a precautionary measure, BTAC has evacuated some areas of Level 2, 3 & 4 at Terminal 2. #Mumbai
— ANI (@ANI) March 2, 2019