मुंबईः बुधवार शाम मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, दुनिया के सबसे खूंखार माने जाने वाले आतंकी संगठन IS ने एक चिट्ठी के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है. यह चिट्ठी एयरपोर्ट के टॉयलेट से मिली है. पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
बुधवार शाम जैसे ही एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी ऑफिसर लोगों को कार्गो और अन्य जगहों से हटाते हुए उन इलाकों को खाली कराने लगे, लोगों को कुछ शक हुआ. जिसके बाद जानकारी में खुलासा हुआ कि एयरपोर्ट के टॉयलेट में मिली एक चिट्ठी में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
सूत्रों की मानें तो इस चिट्ठी में आतंकी संगठन IS ने एयरपोर्ट को 26 जनवरी, 2018 या फिर किसी भी दिन बम से उड़ाने की धमकी दी है. धमकी की खबर मिलते ही सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए और फौरन पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को इत्तला किया गया. सुरक्षाकर्मियों ने कार्गो सहित एयरपोर्ट परिसर की अन्य जगहों को खाली कराया.
फिलहाल अभी तक की जांच में एयरपोर्ट पर कोई बम नहीं मिला है. बम स्क्वॉड की टीम एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है. कड़ी सिक्योरिटी स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर में दाखिल होने की इजाजत दी जा रही है. बताते चलें कि हाल में किसी अनजान शख्स ने फोन कर गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर भी बम रखे जाने की सूचना दी थी. बम की खबर से रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई थी. मौके पर पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम ने सघन जांच की, जिसमें रेलवे स्टेशन से कोई बम नहीं मिला था.
मिस्र मस्जिद धमाका: अब तक 235 की मौत, जानिए कब-कब और कहां हुए हैं बड़े हमले
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…