Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई कमला मिल कंपाउंड के बाद मैमूल बिल्डिंग में लगी आग, 4 लोगों की मौत

मुंबई कमला मिल कंपाउंड के बाद मैमूल बिल्डिंग में लगी आग, 4 लोगों की मौत

मुंबई में मरोल इलाके के मैमूल बिल्डिंग में आग लगने से 4 लोगों की मौत गयी और 7 लोग घायल हो गए हैं. हालांकि दमकल केंद्र की 6 गाडियों की मदद से करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया है. बता दें पिछले ही हफ्ते कमला मिल्स में भीषण आग लग गयी थी जिस वजह से 14 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में करीब 55 लोग घायल हो गए थे. ये मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस ने मील मालिकों पर गैर हत्या इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement
fire Maimoon building in Marol
  • January 4, 2018 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अभी तक कमला मिल कंपाउंड में लगी आग के घाव भरे भी नहीं थे कि मुंबई की एक और इमारत में आग लगने से 4 लोगों की मौत और 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बुधवार देर रात मैमूल बिल्डिंग में आग लगने से ये हादसा हुआ. हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है. मीडिया के अनुसार मरोल इलाके की मैमून बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर आग लगी. जो कि धीरे धीरे काफी फैल गयी. आग इतनी खतरनाक थी कि 4 लोगों की जान ले ली.

बुधवार देर रात मरोल इलाके की मैमून बिल्डिंग में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला पाया है. लेकिन जैसे ही आग की खबर फैली वैस ही दमकल केंद्र की गाड़िया मौके पर पहुंची. इन फायर ब्रिगेड की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल बिल्डिंग को कूलिंग करने का काम जारी है. वहीं सभी घायल लोगों नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. घटना में 7 लोगों का धुंए में दम घुटने की वजह से बेहोश हालात में हैं.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मुंबई कीकमला मिल कंपाउंड में भीषण आग लग गयी थी जिस वजह से 14 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में करीब 55 लोग घायल हो गए थे. ये मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस ने मील मालिकों पर गैर हत्या इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया और फिलहाल प्रशासन अपनी कार्यवाई कर रहा है.

मुंबई: कमला मिल कंपाउंड में भीषण आग में 15 लोगों की मौत, जिंदगी का जश्न बना मौत का मातम!

कमला मिल अग्निकांड: आग की घटना के बाद नींद से जागे बीएमसी अधिकारी, कंपाउंड में अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर

Tags

Advertisement