मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की आज मुंबई स्थित दफ्तर में कार्य समिति की बैठक हुई। इस मीटिंग में शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया है। एनसीपी की कोर कमेटी ने शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध किया है। एनसीपी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं। पार्टी कार्यकर्ता शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। इस बीच एक कार्यकर्ता ने दफ्तर के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की है। एनसीपी कार्यकर्ता ने खुद पर केरोसिन छिड़क आग लगाने की कोशिश की, इस दौरान वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने उसे ऐसा करने से रोक लिया।
बता दें कि शरद पवार ने 10 जून 1999 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना की थी। उससे पहले कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे। कांग्रेस पार्टी में रहते हुए 4 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे। सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के मुद्दे पर उन्होंने तारिक अनवर समेत कई नेताओं के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने एनसीपी का गठन किया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अपने गठन के कुछ वक्त बाद ही महाराष्ट्र की सत्ता में आ गई। 1999 में एनसीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई। इसके बाद 2004 और 2009 के विधानसभा चुनाव में भी एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन जीतने में सफल रहा। इस तरह एनसीपी ने लगातार 15 साल तक महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार चलाई। इसके बाद 2019 से 2022 तक शिवसेना और कांग्रेस की महाअघाड़ी सरकार में भी एनसीपी शामिल रही।
NCP कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा किया खारिज, प्रफुल्ल पटेल ने पेश किया प्रस्ताव
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…