नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. राज्य में कोरोना के बहुत ही कम मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स भी खुलने ( Multipexes opening in Delhi ) की तैयारी में हैं. इससे पहले, सिर्फ 50 % क्षमता के साथ सिनेमाघरों के खुलने की अनुमति थी. लेकिन, अब डीडीएमए ने एक औपचारिक आदेश जारी करते हुए सौ फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के खोले जाने की बात पर मुहर लगाईं है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले अब कम हो रहे हैं. राजधानी में कोरोना की लहार अब थमने को है. विशेषज्ञों द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली की 80 फीसदी आबादी में अब तक एंटीबॉडी की क्षमता विकसित हो चुकी है. इसी क्रम में अब राजधानी दिल्ली में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्सेस सौ फीसदी क्षमता के साथ खुलने वाले हैं. इसके साथ ही मामलों में कमी देखते हुए शादी समारोह और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी 100 से बढ़ाकर 200 की गयी है.
राजधानी में इस समय बहुत कम कोरोना के मामले देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते राजधानी में सिनेमाघरों के खोले जाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए DDMA ने इससे सम्बंधित औपचारिक आदेश जारी किया है. इससे पहले सिनेमाघरों को सिर्फ 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही खुलने की इजाजत थी.
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…