Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तीसरी बार नरेंद्र मोदी के PM बनने पर लाहौर में बैठे मुल्ला-मौलवी भी… BJP विधायक का विवादित बयान

तीसरी बार नरेंद्र मोदी के PM बनने पर लाहौर में बैठे मुल्ला-मौलवी भी… BJP विधायक का विवादित बयान

भोपाल/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी माहौल गर्म है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इस बीच इस बीच मध्य प्रदेश में हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पार्टी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि […]

Advertisement
तीसरी बार नरेंद्र मोदी के PM बनने पर लाहौर में बैठे मुल्ला-मौलवी भी… BJP विधायक का विवादित बयान
  • April 9, 2024 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

भोपाल/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी माहौल गर्म है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इस बीच इस बीच मध्य प्रदेश में हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पार्टी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने दो लाहौर में बैठे हुए मुल्ला और मौलवी भी वंदे मातरम् बोलेंगे इसकी मैं गारंटी देता हूं. इसके साथ ही भाजपा विधायक ने कई विपक्षी नेताओं को पाकिस्तान भेजने की बात भी कही.

मैं डंके की चोट पर बोल रहा हूं…

हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने राजगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन बेईमान, लुटेरों को सबक सिखाना है, जिन्होंने भरे मंच से कहा था कि मैं वंदे मातरम् नहीं बोलूंगा. लेकिन मैं आज डंके की चोट पर कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने दो ये मेरी गारंटी है, लाहौर में बैठे हुए मुल्ला मौलवी भी वंदे मातरम् बोलना शुरू कर देंगे.

लाहौर में बैठे पाकिस्तानी भी बोलेंगे वंदे मातरम, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ' - pakistanis sitting in lahore will also say vande mataram make narendra modi ...

बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा

लाहौर में भी फहराएगा तिरंगा

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 के हटने और अयोध्या में राम मंदिर के बनने से इतिहास बदल गया है. अब अगर आप सब भूगोल भी बदलना चाहते हैं तो बताओ. मैं कसम खाकर कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी लोकसभा में 400 सांसदों के साथ लौटेंगे. इसके बाद लाहौर की धरती पर भी तिरंगा फहराया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

‘2024 में NDA की 400 से ज्यादा सीटें आएंगी, नरेंद्र मोदी फिर से बनेंगे प्रधानमंत्री’- रामदास अठावले का बड़ा दावा  

Lok Sabha Election: कांग्रेस नेताओं की ‘बदजुबानी’ पर EC का एक्शन, खरगे को भेजा नोटिस

Advertisement