इंडिया न्यूज के महाराष्ट्र मंच पर फिल्म मुल्क कास्ट ऋषि कपूर और तापसी पन्नू संग डायरेक्ट अनुभव सिन्हा ने शिरकत की. ऋषि कपूर ने इंडिया न्यूज के महाराष्ट्र मंच पर कहा कि उन्हें राष्ट्रवादी होने पर गर्व है. ऋषि कपूर ने आगे यह भी कहा कि मुल्क ने उन्हें सब कुछ दिया है.
मुंबई. मुंबई में चल रहे इंडिया न्यूज के कार्यक्रम महाराष्ट्र मंच पर फिल्म मुल्क के कास्ट ऋषि कपूर, तापसी पन्नू और मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने शिरकत की. ऋषि कपूर ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर से पॉलीटिशन बने इमरान खान की ट्वीट कर तारीफ की थी क्योंकि उन्होंने हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच शांति की बात की थी तो इस पर हमारे देश के कुछ लोग भड़क गए. इसके अलावा उन्होंने मंच पर अपनी फिल्म मुल्क के बारे में भी बात की है. मंच पर अभिनेता ऋषि कपूर ने मुल्क शब्द के मायने बताते हुए कहा कि उनका मानना है कि मुल्क लोगों से और उनके जमीर से बनता है.
इसके अलावा ऋषि कपूर ने कहा मंच पर यह भी कहा कि मुझे भारतीय होने पर गर्व है. ऋषि कपूर ने बताया कि आप किसी भी धर्म के हो लेकिन हमें हमेशा अपने देश पर गर्व होना चाहिए कि हम इस देश के नागरिक हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी मुल्क के बारे में जानकारी दी है. वहीं फिल्म डायरेक्टर अभिनव सिन्हा ने मंच पर बताया कि फिल्म पर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने एक रिसर्च एजेंसी के द्वारा यह रिसर्च करवाया था कि देश में अधिकांश हिंदू और मुसलमान आपस में एक-दूसरे को क्या सोच रहे हैं.
उन्होंने बताया कि यह रिसर्च करीब 70 शहरों और 20 राज्यों में यह रिसर्च किया गया है. लेकिन इसके रिजल्ट काफी चौंका देने वाले आए हैं. अभिनव सिन्हा ने बताया कि सबसे चौंकाने वाला रिजल्ट था वो ये था कि इस देश में 9 प्रतिशत मुस्लिम यह समझते हैं कि जो गौ मांस खाता है उसे मार देना चाहिए. वहीं मंच पर जब ऋषि कपूर से यह पूछा गया है कि जब आप मुसलमानों के पक्ष में बोलते हैं तो आपको एंटी हिंदू कहा जाता है. इस पर ऋषि कपूर ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि हम इंसानियत को मानते हैं, इंसानियत होना चाहिए ये नहीं कि आप हिंदू हो मुसलमान हो मैं सैक्युरिजम को मानता हूं. वहीं जब ऋषि कपूर से यह पूछा गया कि क्या फिल्म इंडस्ट्री सेकुलर है तो इस पर जवाब देते हुए कहा कि बिल्कुल है, हमारी इंडस्ट्री में पिछले 20 सालों से तीन मुसलमान टॉप स्टार्स है इंड़िया के.