अखिलेश की मां को मुलायम ने की थी बेवफ़ाई, अपने से 20 साल छोटी लड़की से नेता जी ने चलाया चक्कर

नई दिल्ली। मुलायम परिवार यूपी के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे में गिना जाता है। परिवार जितना बड़ा है, उतनी ही इसमें कड़वाहटें देखने को मिली है। चाहे वो चाचा भतीजे की लड़ाई हो या फिर बाप-बेटे की। आज भले ही शिवपाल और अखिलेश साथ में हो लेकिन एक वक़्त था जब दोनों के बीच बिल्कुल नहीं बनती थी। पिता मुलायम के साथ अखिलेश का रिश्ता तबसे ख़राब था जबसे उनका साधना गुप्ता के साथ चक्कर चला था। आज जानेंगे नेता जी की अपने से 20 साल छोटी लड़की से अफेयर के किस्से के बारे में…

सबसे छुपकर साधना से मिलते थे मुलायम

मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता आज भले दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी प्रेम कहानी का जिक्र आज भी करते हैं। साधना गुप्ता अखिलेश यादव की सौतेली मां थीं। अखिलेश की मां मालती देवी से छुपकर मुलायम सिंह यादव साधना के साथ रिश्ते में थे। उन्होंने साधना के साथ अपने रिश्ते को छुपाकर रखा। 23 साल की साधना गुप्ता नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही थीं, जब मुलायम उनकी जिंदगी में आते हैं।

आड़े नहीं आया उम्र

उस समय देश में कांग्रेस बिखर रही थी और यूपी में यादवों का दबदबा शुरू हो रहा था। मुलायम सिंह यादव की हर तरफ चर्चा हो रही थी। वो उस समय सीएम भी नहीं थे जब साधना उनकी जिंदगी में आती हैं। एक अस्पताल में दोनों की मुलाक़ात होती है। धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो जाता है। साधना मुलायम से 20 साल छोटी थीं लेकिन उनके बीच उम्र रोड़ा नहीं बना। साधना की उनकी जिंदगी में आने के बाद ही मुलायम सिंह यादव सीएम बनते हैं, इस कारण वो उन्हें अपने लिए लकी मानते थे।

बाद में दिया पत्नी का दर्जा

साधना एक नर्स थीं ऐसे में उन्होंने मुलायम की बीमार मां मूर्ति देवी का लखनऊ के एक नर्सिंग होम में देखभाल की। 1982 से 1988 तक मुलायम सिंह ने अपना रिश्ता सबसे छुपकर रखा। मुलायम सिंह के सीएम बनते ही साधना ने अपने पति चंद्र प्रकाश गुप्ता को छोड़ दिया। वहीं मुलायम ने अखिलेश और साधना की मुलाकात कराई। 1994 में साधना के बेटे प्रतीक गुप्ता ने स्कूल के फॉर्म में पिता का नाम मुलायम सिंह यादव लिखा था। 23 मई 2003 को मुलायम ने मालती की तरह साधना को भी अपनी पत्नी का दर्जा दिया।

 

कुछ तो बात है मोदी में! अजमेर शरीफ दरगाह PM को देगा ख़ास तोहफा, विपक्ष हुआ बेचैन!

Tags

akhilesh yadavMulayam familymulayam singh yadavSadhna Gupta
विज्ञापन