Aparna-yadav उत्तरप्रदेश. Aparna-yadav उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव कल सुबह बीजेपी में शामिल होंगी। वे कल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पार्टी का दामन थमेंगी। अपर्णा यादव ने साल 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ […]
उत्तरप्रदेश. Aparna-yadav उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव कल सुबह बीजेपी में शामिल होंगी। वे कल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पार्टी का दामन थमेंगी। अपर्णा यादव ने साल 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ा था लेकिन वो रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं.
बता दें अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा यादव के पिता, अरविन्द सिंह बिष्ट पेशे से एक पत्रकार रहे है और उन्हें समाजवादी पार्टी में सूचना आयुक्त बनाया गया था. साल 2017 में अपर्णा ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर प्रचार किया था और लोगों को सपा के लिए वोट डालने को कहा था. बीते दिन जब इस मामलो को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से सवाल से पूछा गया , तो उन्होंने बयान देते हुए कहा , कि ये हमारे परिवार की बात है और परिवार में सब ठीक है. उन्होंने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ को हमारे परिवार की ज्यादा चिंता रहती है और बीजेपी चुनाव से पहले ऐसे षड्यंत्र करने की कोशिश करेगी, लेकिन समाजवादी उन्हें सफल नहीं होने देगी।