सैफई. यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के बीच तकरार एक बार फिर से बढ़ गई है. अब मुलायम ने गुजरात चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने बेटे और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को ही निशाने पर ले लिया. मुलायम ने कहा कि गुजरात में अखिलेश यादव और सपा पांचों सीटों पर चुनाव हारेंगे. मुलायम ने शुक्रवार को दिए लालू यादव के उस बयान से असहमति जताई जिसमें लालू ने राहुल गांधी को 2019 में प्रधानमंत्री पद का चेहरा बताया था. लालू के बयान पर मुलायम ने कहा इस बारे में हमारी पार्टी में कोई चर्चा नहीं हुई है.
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच कहे जाने के मामले पर बोले कि अगर वह हमारी पार्टी में होते तो सिर्फ निलंबित नहीं होते, उन्हें पार्टी से निकाल देते. भाजपा द्वारा राम मंदिर बनाए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा क्यों नहीं बना लेती मंदिर. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी के जन्म दिवस के मौके पर उन्होंने जन्म दिन की बधाई दी.
निकाय चुनाव में सपा की हार पर बोलते हुए मुलायम ने कहा कि सपा में एकता नहीं है. इस वजह से निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. निकाय चुनाव में शिवपाल को जिम्मेदारी देकर चुनाव लड़ा जाता, तो रिजल्ट बेहतर आते. पार्टी में एकता नहीं है. इस वजह से निकाय चुनाव में अच्छा नहीं कर सके. शनिवार को इटावा में सिविल लाइंस स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मुलायम सिंह ने कहा कि आज पार्टी में एका नहीं है. यही वजह रही कि हम निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.
बता दें कि यूपी के निकाय चुनाव में सभी 16 नगर निगम में से एक भी सीट सपा को नहीं मिली है. 14 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि 2 सीटें बीएसपी को मिली है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…