लखनऊ. मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को मैनपुरी के आयोजित एक सभा में यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले हुए सपा और बसपा के गठबंधन को मजबूत बताया है. मुलायम सिंह ने दोनों पार्टियों के गठबंधन पर बोलते हुए उम्मीद जताई कि अब लोकसभा चुनाव में इन्हें कोई रोक नहीं सकेगा. बता दें कि यूपी की दो हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट उपचुनाव में सपा-बसपा गठबंधन को मिली कामयाबी के बाद दोनों पार्टियों के हौसले बुलंद हैं.
वहीं मुलायम ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए और यह उनका चरित्र दर्शाता है. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में अपने साथी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुलायम ने कहा कि अब कोई भी सपा-बसपा गठबंधन हराने वाला नहीं है. यादव ने किशनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन अच्छी कोशिश है. यह पहल जारी रहनी चाहिए. दोनों के एक होने से लोकसभा चुनाव में उन्हें दिल्ली पहुंचने से कोई नहीं रोक सकेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने एसपी का सहयोग करने के लिए बीएसपी को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में महंगाई और भ्रष्टाचार साथ-साथ चल रहे है. महिलाएं समझदार हैं. वे समझ रही है कि किसे वोट देना है. उन्होंने कहा कि एसपी के पास जो नीतियां हैं, वे देश की किसी पार्टी के पास नहीं हैं.
मायावती का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला, कहा- भारत बंद से घबराई भाजपा कर रही दलितों का उत्पीड़न
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…