मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ जो की काफी समय से चर्चा में है, पद्मावती फिल्म का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल ही में फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य दिखाएं गए जिसके कारण कई लोगों की भावनाओं आहत हुई है. लोगों का कहना है कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के रिश्ते को गलत ढंग से दिखाया गया है, जो की रानी पद्मावती के बारे में गलत है. इस बार यह फिल्म फिर से चर्चा में आई है, लेकिंग इसकी वजह कुछ और ही है.
फिल्म का एक बार फिर सुर्खियों में आने का कारण कोई और नहीं बल्कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव है, जिन्होंने फिल्म पद्मावती के गाने ‘घूमर’ पर डांस किया. इनका डांस काफी वायरल हुआ है. जिस पर करणी सेना के प्रमुख ने तुरंत बाद ही एक बड़ा ब्यान दिया. अभी तक तो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को सिंगर के तौर पर जाना जाता था पर इस बार उनका अलग ही रूप देखने को मिला है. इस गाने पर जब अर्पणा यादव ने अपने कदम हिलाए तो सोशल मीडिया पर आग लग गई.
बता दें कि अपर्णा यादव का ड़ास वीडियो भाई अमन बिष्ट की सगाई कार्यक्रम का है, जो कि हाल ही में लखनऊ में हुआ था, जहां अपर्णा यादव ने अलग ही अंदाज के साथ अपनी अदाएं दिखाते हुए डांस किया. इनके डांस को लोगों का प्यार तो मिला ही पर करणी सेना वालों की फटकार भी मिली. करणी सेना ने अभी तक फिल्म के रिलीज को लेकर बवाल मचाया हुआ है. फिल्म ‘पद्मावती’ वैसे तो दिसंबर 1 को रिलीज होनी थी, लेकिन करनी सेना के मचाए हुए बवाल के कारण उसे भी पोस्टपोन करना पड़ा. इस फिल्म को लेकर संजय लीला भंसाली ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमे उन्होंने बताया था की इस फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के गलत रिश्ते नहीं दिखाए हैं. इसके बावजूद भी बवाल मचता रहा, और तो और दीपिका पादुकोण को तो जान की धमकी भी मिल गई.
पद्मावती को लेकर फिल्म वालों पर भरोसा नहीं: राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ
पद्मावती विवाद: मुलायम की बहू अपर्णा ने किया पद्मावती के गाने घूमर पर डांस, वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…