लखनऊ: सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज (मंगलवार) दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव सैफई में होगा. अभी नेताजी के पार्थिव शरीर को सैफई आवास पर रखा गया है. बता दें कि नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को सैफई के मेला ग्राउंड […]
लखनऊ: सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज (मंगलवार) दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव सैफई में होगा.
अभी नेताजी के पार्थिव शरीर को सैफई आवास पर रखा गया है. बता दें कि नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को सैफई के मेला ग्राउंड में रखा जाएगा. जहां उनके चाहनेवाले सुबह 10 बजे से 2 बजे तक उनके अंतिम दर्शन कर सकते हैं.
22 नवंबर 1939 को जन्मे मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के सबसे कद्दावर नेताओं में से गिने जाते रहे हैं. वह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ-साथ और केंद्रीय सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके हैं. वह 8 बार विधायक और 7 बार सांसद के तौर पर चुने गए.
मुलायम सिंह को 2 अक्टूबर 2022 को ब्लड में ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. जहां से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया