Advertisement

Mulayam Singh Cremination: आज राजकीय सम्मान के साथ होगा ‘नेताजी’ का अंतिम संस्कार

लखनऊ: सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज (मंगलवार) दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव सैफई में होगा. अभी नेताजी के पार्थिव शरीर को सैफई आवास पर रखा गया है. बता दें कि नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को सैफई के मेला ग्राउंड […]

Advertisement
Mulayam Singh Cremination: आज राजकीय सम्मान के साथ होगा ‘नेताजी’ का अंतिम संस्कार
  • October 11, 2022 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज (मंगलवार) दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव सैफई में होगा.

अभी नेताजी के पार्थिव शरीर को सैफई आवास पर रखा गया है. बता दें कि नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को सैफई के मेला ग्राउंड में रखा जाएगा. जहां उनके चाहनेवाले सुबह 10 बजे से 2 बजे तक उनके अंतिम दर्शन कर सकते हैं.

लंबे समय से बीमार थे

22 नवंबर 1939 को जन्मे मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के सबसे कद्दावर नेताओं में से गिने जाते रहे हैं. वह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ-साथ और केंद्रीय सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके हैं. वह 8 बार विधायक और 7 बार सांसद के तौर पर चुने गए.

मुलायम सिंह को 2 अक्टूबर 2022 को ब्लड में ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. जहां से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया

अंतिम दर्शन करेंगे राजनेता

  1. मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में कई बड़े राजनेता आज सैफई जाएंगे.
  2. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, जेडीयू नेता केसी त्यागी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
  3. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी आज सैफई में नेताजी के अंतिम दर्शन करने जाएंगे
  4. कयास लगाए जा रहे हैं कि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी अंतिम संस्कार में शामिल होने जा सकते है.
  5. वरुण गांधी भी नेताजी के अंतिम दर्शन करने आज सैफई पहुंचेंगे.
  6. इसके अलावा आज दिल्ली से राजनाथ सिंह के नेतृत्व बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता सैफई पहुंचेंगे.
Advertisement