लखनऊ: आज 22 नवंबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) की जयंती पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में उनके स्मारक का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस मौके पर सैफई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सपा अध्यक्ष परिवार के सदस्यों के साथ नेताजी की समाधि स्थल पहुंचे […]
लखनऊ: आज 22 नवंबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) की जयंती पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में उनके स्मारक का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस मौके पर सैफई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सपा अध्यक्ष परिवार के सदस्यों के साथ नेताजी की समाधि स्थल पहुंचे और पूजा-अर्चना के साथ स्मारक का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
सपा संरक्षक (Mulayam Singh) की जयंती के मौके पर उनकी समाधि को फूलों से सजाया गया और एक बड़ी तस्वीर भी लगाई गई. पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच अखिलेश यादव ने भूमि पूजन किया और स्मारक की आधारशिला रखी. इस मौके पर चाचा शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव और चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के कई करीबी सदस्य मौजूद रहे.
मंत्रोच्चार के बीच अखिलेश यादव ने फावड़े से स्मारक के लिए पहली खुदाई की, जिसके बाद चाचा रामगोपाल यादव ने फावड़े से भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी की. इस मौके पर देशभर से कई सपा कार्यकर्ता सैफई पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) की याद में बनने वाला यह स्मारक विश्वस्तरीय होगा। यह स्मारक 8.3 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा। स्मारक की भव्यता बढ़ाने के लिए साढ़े चार एकड़ जमीन पर सुविधाओं से लैस पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इस स्मारक को बनाने में करीब 80 करोड़ रुपये की लागत आएगी. हाल ही में पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने इस स्मारक के निर्माण की घोषणा की थी. इस स्मारक में नेताजी के जीवन की सादगी और लोक कलाओं को देखा जा सकता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि जल्द ही नेताजी का स्मारक बनकर तैयार हो जाएगा. यह आने वाली पीढ़ियों और सभी समाजवादियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि नेताजी (Mulayam Singh) का सपना सैफई में एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने का था, लेकिन जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से काम आगे नहीं बढ़ सका.
यह भी पढ़ें – राजस्थान: प्रियंका गांधी ने बताया जनता कैसे चुने सरकार