Mukul Roy On TMC MLA Satyajit Biswas Murder: पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या के बाद बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी घमासान की स्थिति बन गई है. इस मामले को लेकर बीजेपी नेता मुकुल रॉय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं मुकुल रॉय ने खुद को बेकसूर बताते हुए टीएमसी पर ही हमला बोला है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तारी हुई है. पहले से ही नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस अब सत्यजीत बिस्वास की हत्या के बाद और हमलावर हो गई है.
नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद प्रदेश में सियासी पारा काफी बढ़ गया है. नदिया जिले के कृष्णगंज से टीएमसी विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या के पीछे टीएमसी ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं बीजेपी ने टीएमसी पर ही हत्या का दोष मढ़ा है. इस मामले को पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें 4 लोगों के नाम हैं और इसमें पूर्व टीएमसी नेता और फिलहाल बीजेपी से जुड़े मुकुल रॉय का भी नाम है. वहीं इस मामले पर रविवार को बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को बेकसूर बताया और ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में जब भी किसी की हत्या होती है तो टीएमसी बीजेपी पर ही आरोप लगाती है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार बीजेपी से डरी हुई है, इसलिए इस हत्या का आरोप बीजेपी पर लगा रही है. मुकुल रॉय ने इस मामले की स्वतंत्र इकाई से जांच की मांग की है.
Mukul Roy,West Bengal BJP on TMC MLA Satyajit Biswas shot dead in Nadia y'day: In the entire state of West Bengal, when anybody is killed by their own ppl or by other miscreants,TMC&govt try to implicate it that it is by leaders&workers of BJP.I demand probe by independent agency pic.twitter.com/rdqtjUwLNL
— ANI (@ANI) February 10, 2019
Mukul Roy, West Bengal BJP on TMC MLA Satyajit Biswas shot dead in Nadia yesterday: Mamata (West Bengal CM Mamata Banerjee) is scared of us. It is on orders of Mamata that allegations are being levelled against BJP for this murder. https://t.co/uq7rsXzFf3
— ANI (@ANI) February 10, 2019