लखनऊ: पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी की दहशत के बारे में वहां का रहने वाला हर शख्स जानता है। उसने अपने बेटे अब्बास अंसारी को भी, वो सभी चीजे सिखाई, जिसका उसे बादशाह कहते थे। उसने अपने बेटे अब्बास अंसारी को प्रोफेशनल शूटिंग से लेकर, राजनीति में आने तक,तमाम चीजे सिखाई। तो आइऐ जानते है, मुख्तार के बेटे की उन तमाम करतूतों के बारे में, जिसे उसने अपने बाहुबली पिता से विरासत में सिखी थी।
अब्बास अंसारी का जन्म 12 फरवरी, 1992 में हुआ। उसने पिता के ही राह पर चलते हुए, शूटिंग सिखी। एक वक्त ऐसा भी आया जब उसका नाम शूटिंग की दुनिया में गूंज रहा था और उसकी गिनती भारत के भविष्य के सितारों में होती थी। अब्बास, खुद भी ओलिंपिक मेडल जीतने के सपने देखता था। उसके फेसबुक पेज पर तमाम ऐसी तस्वीरे अपलोड है, जो उसके शूटिंग के समय की है। अब्बास शॉटगन से शूटिंग किया करता था। उसने कई टूर्नामेंट में मेडल भी जीते थे। बाद में उस पर गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने का आरोप लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2013 में 55वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के इवेंट के जूनियर वर्ग में अब्बास ने गोल्ड मेडल जीता था। बाद मै उसने सीनियर लेवल पर भी गोल्ड मेडल जीता। वह 2016 रियो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने का सपना भी देखता था।
कहते हैं कि 2014 में हुए एक सड़क हादसे की वजह से वह खेल छोड़कर परिवार की पार्टी कौमी एकता दल से राजनीति में शामिल हो गया। बाद में उसने 2017 में बीएसपी का दामन थामा, और घोसी की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। फिर उसने मऊ से 2022 में विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल भी की।
अब अब्बास अंसारी,अपने पिता के बुरे कामो की सजा भुगत रहा है। उसे मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़े-
Mukhtar Ansari Death News Update: सुपुर्द-ए-खाक हुआ मुख्तार, जनाजे की नमाज में उमड़ी भीड़
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…