सपा कार्यालय के बाहर लगे मुख्तार अंसारी की हमदर्दी के पोस्टर, मुसलमानों से की यह खास अपील

नई दिल्ली: लखनऊ में सपा कार्यालय के सामने लगाई गई एक होर्डिंग सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में हैं। सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में मुसलमानों से ईद नहीं मनाने की अपील की गई थी। साथ ही यह भी लिखा था कि मुख्तार अंसारी के निधन के दुख में खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखें और अपने परिवारों के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें। जिसके बाद पुलिस के द्वारा हटवा दिया गया है।

सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया था पोस्टर

लखनऊ के सपा कार्यालय में शनिवार को यह होर्डिंग लगाया गया था। जानकारी के मुताबिक यह होर्डिंग समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव राम सुधाकर यादव ने लगवाया था। जिसमें यह लिखा था कि मुख्तार अंसारी की याद में ईदगाह के बाहर खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखा जाए, और साथ ही लोगों से ईद नहीं मनाने की अपील भी की गई थी। अब ये पोस्टर और बैनर के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

पुलिस ने उतारे पोस्टर-बैनर

सपा कार्यालय के बाहर मुख्तार अंसारी की हमदर्दी के पोस्टर-बैनर लगे होने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस फौरन कार्यालय के बाहर पहुंच गई। पुलिस ने वहां पहुंचकर लगे पोस्टर हटवा दिए। मगर अब इसके तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

अखिलेश आज मुख्तार अंसारी के परिवारवालों से मिलेंगे

आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मुख्तार अंसारी के परिवारवालों से मिलने मुख्तार के घर गाजीपुर फाटक जा रहे हैं। यहां वह मुख्तार के परिवार से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना देंगे।

यह भी पढ़े-

Loksabha Election: स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर निशाना, आपके जैसे कितने आए और कितने गए

Tags

LucknowMukhtar Ansari poster SP officeMuslimsnot celebrate Eidsamajwadi partySamajwadi Party postersympathy with Mukhtar Ansariमुख्तार अंसारी पोस्टरसमाजवादी पार्टी
विज्ञापन