नई दिल्ली: बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उमर तीन मामलों में फरार चल रहा था। ये मामले हेट स्पीच और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित हैं।
बुधवार (8 नवंबर) को चुनाव आचार संहिता के तीन अलग-अलग मामलों में उमर अंसारी ने एमपी /एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि इन तीनों मामलों में उमर के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी रखा था।
मऊ जिले के कोतवाली नगर थाने के एसआई गंगाराम बिंद की तहरीर पर 4 मार्च 2022 को एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें सदर विधायक अब्बास अंसारी और उसके भाई उमर अंसारी सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था। आरोप था कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान पहाड़पुर मैदान में एक जनसभा को भाषण देते हुए कहा गया था कि चुनाव के बाद मऊ प्रशासन से हिसाब लिया जाएगा।
दूसरे मामले में 27 फरवरी 2022 को बिना अनुमति के रोड शो निकालने का है। विधानसभा चुनाव के दौरान सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने बिना अनुमति के रोड शो निकाला। इसमें 100-150 लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी। पुलिस ने तब मामले की एफआईआर दर्ज कर अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के साथ ही कुछ और लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया। जानकारी हो कि इस मामले में भी उमर अंसारी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था, उनके विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी है।
यह भी पढ़ें: Manipur: मणिपुर में मैतई भीड़ ने 4 कुकी लोगों को किया अगवा, कांग्चुप में गोलीबारी, 9 लोग घायल
उमर के खिलाफ तीसरा मामला आचार संहिता के उल्लंघन का है। उस पर 12 फरवरी 22 को इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…