गाजीपुर/लखनऊ: पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसके बाद मुख्तार अंसारी के मिट्टी को सुपुर्द ए खाक करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. जिसके लिए खुद वाराणसी डीआईजी गोपी सिंह गाज़ीपुर डीएम आर्यका अखौरी,गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने कब्रिस्तान का निरीक्षण किया है.
यह कब्रिस्तान मुख्तार अंसारी के आवास से तकरीबन 600 मीटर की दूरी पर है. जहां पर खुद मुख्तार अंसारी के पिता सुभानउल्लाह अंसारी माता राबिया बेगम को सुपुर्द ए खाक किया था ठीक खुशी के बगल में मुख्तार अंसारी के मिट्टी को भी सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. यह कब्रिस्तान मुख्तार अंसारी का पुश्तैनी कब्रिस्तान कहा जाता है. बांदा से पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव मुख्तार के पैतृक आवास पर पहले ले जाया जाएगा, जहां पर जो अंतिम रस्म होता है उसे पूरा किया जाएगा. इसके बाद मुख्तार अंसारी के शरीर को माता-पिता के कब्र के बगल में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.
बता दें कि मुख्तार अंसारी पिछले 19 साल से जेल में बंद था. अन्तर्राज्यीय गैंग 191 के सरगना मुख्तार को 25 अक्टूबर 2005 में जेल भेजा गया था. उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में 65 मुकदमे दर्ज हैं. साल 2017 में यूपी में योगी सरकार के आने से पहले वो पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था, उसे वापस उत्तर प्रदेश लाने के लिए योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी. जिसके बाद उसे बांदा जेल में शिफ्ट किया गया.
Mukhtar Ansari Dies: 2005 से जेल में बंद था मुख्तार, पिछले 17 महीने में 8 बार हुई सजा
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…