September 8, 2024
  • होम
  • Mukhtar Ansari Death: माता-पिता के कब्र के बगल में सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार अंसारी

Mukhtar Ansari Death: माता-पिता के कब्र के बगल में सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार अंसारी

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : March 29, 2024, 7:17 am IST

गाजीपुर/लखनऊ: पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसके बाद मुख्तार अंसारी के मिट्टी को सुपुर्द ए खाक करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. जिसके लिए खुद वाराणसी डीआईजी गोपी सिंह गाज़ीपुर डीएम आर्यका अखौरी,गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने कब्रिस्तान का निरीक्षण किया है.

पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफ्न होगा मुख्तार

यह कब्रिस्तान मुख्तार अंसारी के आवास से तकरीबन 600 मीटर की दूरी पर है. जहां पर खुद मुख्तार अंसारी के पिता सुभानउल्लाह अंसारी माता राबिया बेगम को सुपुर्द ए खाक किया था ठीक खुशी के बगल में मुख्तार अंसारी के मिट्टी को भी सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. यह कब्रिस्तान मुख्तार अंसारी का पुश्तैनी कब्रिस्तान कहा जाता है. बांदा से पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव मुख्तार के पैतृक आवास पर पहले ले जाया जाएगा, जहां पर जो अंतिम रस्म होता है उसे पूरा किया जाएगा. इसके बाद मुख्तार अंसारी के शरीर को माता-पिता के कब्र के बगल में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

19 साल से जेल में बंद था माफिया डॉन

बता दें कि मुख्तार अंसारी पिछले 19 साल से जेल में बंद था. अन्तर्राज्यीय गैंग 191 के सरगना मुख्तार को 25 अक्टूबर 2005 में जेल भेजा गया था. उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में 65 मुकदमे दर्ज हैं. साल 2017 में यूपी में योगी सरकार के आने से पहले वो पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था, उसे वापस उत्तर प्रदेश लाने के लिए योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी. जिसके बाद उसे बांदा जेल में शिफ्ट किया गया.

यह भी पढ़ें-

Mukhtar Ansari Dies: 2005 से जेल में बंद था मुख्तार, पिछले 17 महीने में 8 बार हुई सजा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन