Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के शब का पोस्टमार्टम खत्म, शव को सौंपने की तैयारी

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का बीते रात यानी 28 मार्च की रात को मौत हो गई। मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। वहीं आज यानी 29 मार्च को शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और उसके शव को प्राइवेट एंबुलेंस से ले जाने की तैयारी है। अब […]

Advertisement
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के शब का पोस्टमार्टम खत्म, शव को सौंपने की तैयारी

Sachin Kumar

  • March 29, 2024 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का बीते रात यानी 28 मार्च की रात को मौत हो गई। मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। वहीं आज यानी 29 मार्च को शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और उसके शव को प्राइवेट एंबुलेंस से ले जाने की तैयारी है। अब कागजी कार्रवाई चल रही है और इसे पूरा करने के बाद शव को बाहर निकाला जाएगा। वहीं मुख्तार के बेटे उमर ने दोबार शव की पोस्टमार्टम की मांग की है। उनके शव को गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

28 मार्च की तेर रात हुई थी मृत्यु

बता दें कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार यानी 28 मार्च की देर रात कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई थी। वहीं रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कौशल ने भी बताया कि मुख्‍तार की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। उन्होंने बताया कि उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। जेल प्रशासन ने उसे उल्टियां आने की जानकारी दी थी। सूत्रों के मुताबिक मुख्तार ने खिचड़ी खाई थी। उसे खून की उल्टी आने की भी चर्चा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई थी।

मौत के बाद बयानबाजी तेज

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस परिवार से हमारे बहुत अच्छे संबंध थे। उनकी मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है। इसलिए अदालत को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। अगर जेल में किसी की मृत्यु होती है तो जिम्मेदारी सबकी बनती है। जेल अधिकारी से लेकर राज्य सरकार तक। वहीं मुख्तार की मौत को लेकर स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने एक्‍स पर लिखा कि यह स्वाभाविक मौत नहीं बल्कि हत्या की साजिश प्रतीत होती है, पहले डॉक्टरों के पैनल ने अस्पताल से छुट्टी दी और कुछ घंटों बाद ही उनकी मौत, पारिजनों द्वारा लगाए गए आरोप हत्या की साजिश की पुष्टि करती है।

Advertisement