Mukhtar Ansari Death: कहां फरार है मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां, दर्ज हैं 13 मुकदमे, बताने वाले को मिलेंगे 50 हजार

नई दिल्लीः पूरब के बाहुबली की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। उसके शव को गाजीपुर में कालीबाग स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। जिसके चलते शुक्रवार सुबह से ही कब्रिस्तान में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। अब सवाल ये उठ रहा है कि लंबे समय से फरार माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी अंतिम दर्शन के लिए आएंगी या नहीं। मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पर 13 मामले दर्ज हैं उस पर गाजीपुर जिले की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम और मऊ की पुलिस ने भी इनाम घोषित किया हुआ है

हो सकती है घर की कुर्की

आफ्शां की धरपकड़ के लिए जनपद से लेकर लखनऊ तक की पुलिस लगी है। लेकिन आफशां को दबोचने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। हालांकि, पुलिस न्यायालय के नोटिस चस्पा करने के साथ ही डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की कार्रवाई कर सकती है। जिसका गवाह माफिया मुख्तार अंसारी का दर्जी मोहल्ला स्थित मकान है।

50 हजार की इनामी है अफशां

जमीन की खरीद फरोख्त और फर्जी तरीके से भूमि पर कब्जा कर आर्थिक लाभ लेने के अलावा सरकारी भूमि को रसूख के बल पर अपने नाम कराने जैसे कई मामलों को लेकर अफशां अंसारी के खिलाफ गाजीपुर और मऊ ही नहीं लखनऊ में भी मुकदमे दर्ज हैं। संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमों की सुनवाई जब कोर्ट में शुरू हुई तो आफशां अंसारी पेश नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी किया। यहीं नहीं मऊ पुलिस ने भगौड़ा तक घोषित कर दिया है।

Tags

Afsa Ansariafsa ansari wantedinkhabrmuikhtar ansari deathMukhtar Ansariumar ansari
विज्ञापन