नई दिल्ली: रमजान के महीने में देश के 2 सबसे बड़े माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी की जिंदगी का अंत हुआ . बता दें की इन दोनों की पत्नियों को आखिरी वक्त में अपने पति का चेहरा देखना भी नसीब नहीं हुआ. दरअसल जरायम की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाले अतीक की हत्या आज भी रहस्य बनी हुई है. मुख्तार परिवार ने मुख्तार के इस दावे पर सवाल उठाया है कि उनकी मृत्यु बीमारी से हुई है. जिस तरह अतीक की पत्नी शाइस्ता जनाजे में शामिल नहीं हो पाई वैसी मुख्तार की पत्नी शाइस्ता के भी शामिल होने की संभावना कम है. उस पर कई केस चल रहे हैं जिसमें वह वांछित है.
बता दें कि प्रयागराज में पिछले साल 15 अप्रैल को रमजान के दौरान माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 3 युवकों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी. दोनों को राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में रिमांड पर प्रयागराज लाया गया था. दरअसल मेडिकल कराने के लिए उन्हें अस्पताल परिसर लाया गया था, जहां 3 युवकों ने पुलिस की मौजूदगी में दोनों को मार दिया है. हालांकि इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया था, जिसने अपनी रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही शासन को सौंपी है. हालांकि इस खबर को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. अतीक और अशरफ को सुपुर्दे खाक करने के दौरान उसकी पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब मौजूद नहीं थीं.
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी का हाल भी अतीक की पत्नी शाइस्ता जैसा ही है. बता दें कि पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अफशा करीब 3 साल तक छुपी रही है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के द्वारा भी मुकदमा चलाया गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए गाजीपुर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम रखा था. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुए खुलासे की अब ईडी भी जांच कर रही है. इसके साथ ही आयकर विभाग ने भी अलग से एक नोटिस जारी कर खुलासा करने वालों से टैक्स रिटर्न दाखिल करने को कहा है.
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…