Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत पर भड़के अखिलेश यादव, योगी सरकार पर लगाया ये आरोप

लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी जान गई है। गुरूवार शाम तबीयत खराब होने के बाद उसे बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसने रोजा रखा था। इफ्तार करने के बाद उसकी […]

Advertisement
Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत पर भड़के अखिलेश यादव, योगी सरकार पर लगाया ये आरोप

Arpit Shukla

  • March 29, 2024 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी जान गई है। गुरूवार शाम तबीयत खराब होने के बाद उसे बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसने रोजा रखा था। इफ्तार करने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बता दें कि कुछ दिनों पहले मुख्तार के परिवार ने उसे जहर दिए जाने का आरोप लगाया था। इस पर सियासी बाजार भी गर्म है। अब अखिलेश यादव ने इसको लेकर बयान दिया है।

क्या बोले अखिलेश?

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर अखिलेश ने लिखा कि हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व तथा कर्तव्य होता है। उन्होंने आगे लिखा कि सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मौत होना, न्यायिक प्रक्रिया से जनता का विश्वास उठा देगा।

ओवैसी ने लगाया आरोप

ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही रजियून। उन्होंने कहा कि अल्लाह से दुआ है कि वो मुख़्तार अंसारी को मग़फ़िरह अदा करें, उनके ख़ानदान तथा उनके चाहने वालों को सब्र्-ए-जमील अदा करें। ओवैसी ने आगे कहा कि ग़ाज़ीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को को खो दिया। साथ ही ओवैसी ने कहा कि मुख़्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था कि उनको ज़हर दिया गया था।

Advertisement