Mukhtar Ansari Death: सांस्थानिक हत्या… मुख्तार अंसारी की मौत पर क्या बोले पप्पू यादव?

पटना/लखनऊ: उत्तर भारत के सबसे बड़े माफियाओं में गिने जाने वाले मुख्तार अंसारी की गुरुवार, 28 मार्च को कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. मुख्तार की मौत के बाद यूपी-बिहार के उसके प्रभाव वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मऊ और गाजीपुर जैसे इलाकों में धारा-144 लागू कर दी गई है. इस बीच बिहार कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. पप्पू ने मुख्तार की मौत को सांस्थानिक हत्या करार दिया है.

पप्पू यादव ने क्या कहा?

बिहार के नेता पप्पू यादव ने माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या. ये क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है. मालूम हो कि मुख्तार अंसारी माफिया डॉन होने के साथ ही यूपी की मऊ विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहा था.

पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की
सांस्थानिक हत्या

क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को
दफन कर देने जैसा है।

— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 28, 2024

सपा ने दुख व्यक्त किया

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से मुख्तार के निधन पर दुख व्यक्त किया गया है. सपा ने लिखा है, पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि!

यह भी पढ़ें-

Mukhtar Ansari: अपराध की दुनिया का बॉस था मुख्तार अंसारी, 60 से उपर दर्ज थे क्रिमिनल केस

Tags

inkhabarMukhtar AnsariMukhtar Ansari DeathMukhtar Ansari LatestMukhtar Ansari Newspappu yadav
विज्ञापन