नई दिल्लीः मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच कासगंज से गाजीपुर जिला जेल लाया गया। मंगलवार की रात पौने आठ बजे कासगंज जेल से रवाना हुआ अब्बास अंसारी बुधवार की सुबह नौ बजे जेल पहुंचा। करीब 13 घंटे की यात्रा के बाद गाज़ीपुर जेल पहुंचा अब्बास दोपहर बाद पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने मुहम्मदाबाद जाएगा। जिला जेल पर सुरक्षा की दृष्टि से शहर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को उनके पिता मुख्तार अंसारी की याद में 10 अप्रैल को होने वाले ‘फातिहा’ समारोह में भाग लेने की आज्ञा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि अब्बास अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा के साथ पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से उनके गृहनगर गाजीपुर ले जाया जाए और 13 अप्रैल तक कासगंज जेल वापस लाया जाए।
बता दें कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मुख्तार की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि जेल में मुख्तार को स्लो प्वॉइजन दिया गया था, जो मौत का कारण बना।
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…