लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अब उस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ना 9 मन तेल होगा और ना बर्क साहब नाचेंगे, उन्होंने कहा कि अब यहां बाबर जैसा क्रूर विदेशी आक्रमणकारी, देश की आस्था तथा विरासत को नुकसान नहीं पहुंचने वाला है।
नकवी ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि इस तरह की जो बकवास बहादुर और बयान बहादुर देखने के बाद एक चीज साफ है कि अगर जनता ने मोदी को आशीर्वाद ना दिया होता तो भगवान राम अभी 600 साल और टेंट में ही कैद रहते। उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रमणकारियों की क्रिमिनल कम्यूनल तथा क्रूर करतूत के यह कवच बने रहते। उन्होंने कहा कि हजारों लोगों का बलिदान है जो राम मंदिर आज बन रहा है और ये उसी की बौखलाहट है जो कुछ लोग इस तरह का बयान दे रहे हैं।
शफीकुर्रहमान बर्क उत्तर प्रदेश की संभल सीट से सांसद हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस अवसर पर अयोध्या में भव्य समारोह होने वाला है। सपा सांसद से जब राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि वह इस समारोह में बिल्कुल नहीं जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन मंदिर का उद्घाटन होगा उस दिन वो अल्लाह से बाबरी मस्जिद वापस मिलने की दुआं करेंगे।
यह भी पढ़ें- Swami Prasad Maurya के बयान पर अजय राय की प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव से की ये मांग
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…