Mukesh Sahani Father Murder: जीतन सहनी का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे मुकेश सहनी ने दी मुखाग्नि

दरभंगा/पटना: बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का मंगलवार देर रात अंतिम संस्कार हुआ. दरभंगा जिले के सुपौल बिरौल बाजार में जीतन सहनी का दाह संस्कार हुआ. बेटे मुकेश सहनी ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान अंतिम संस्कार स्थल पर कई दलों के विधायक और नेता मौजूद रहे. पिता के निधन […]

Advertisement
Mukesh Sahani Father Murder: जीतन सहनी का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे मुकेश सहनी ने दी मुखाग्नि

Vaibhav Mishra

  • July 16, 2024 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

दरभंगा/पटना: बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का मंगलवार देर रात अंतिम संस्कार हुआ. दरभंगा जिले के सुपौल बिरौल बाजार में जीतन सहनी का दाह संस्कार हुआ. बेटे मुकेश सहनी ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान अंतिम संस्कार स्थल पर कई दलों के विधायक और नेता मौजूद रहे.

पिता के निधन पर भावुक हुए मुकेश

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया मुकेश सहनी ने पिता की हत्या पर एक भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, मेरे पिता जी की बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दी है. पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है. यह घटना हमारे पूरे परिवार के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. हमारी आत्मा रो रही है.

हत्याकांड के जांच के लिए SIT गठित

बता दें कि राज्य सरकार ने इस हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित कर दी है. पुलिस ने बताया कि जीतन सहनी की धारदार हथियार से हमला करके हत्या की गई है. पुलिस को उनके घर पर सामान भी बिखरा पड़ा मिला है, जिसे देखते हुए पुलिस आशंका जताई है कि चोरी का विरोध करने पर उनका मर्डर किया गया है. फिलहाल पुलिस जीतन सहनी के घर काम करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें-

क्या गांव वालों ने की मुकेश सहनी के पिता की हत्या? जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा

Advertisement