नई दिल्लीः शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुला, बाजार के खुलते ही निफ्टी पहली बार 11,600के पार पहुंच गया. निफ्टी ने 11,620.7 का नया आंकाड़ा छुआ साथ ही सेंसेक्स भी ने 38.487.63 के नए मुकाम तक पहुंच गया. बीएसई का मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त रिकॉर्ड की गई है. गुरुवार को सेंसेक्स 38,300 के ऊपर बंद हुआ है वहीं निफ्टी पहली बार 11,582 पर बंद हुई. वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी नया कीर्तिमान स्थापित किया. गुरुवार को RIL का कुल बाजार 8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. बता दें कि रिलायंस का बाजार देश के हेल्थ और शिक्षा बजट से भी ज्यादा है. 2018-19 में हेल्थ का बजट 1.38 लाख करोड़ था वहीं शिक्षा का बजट 85 हजार करोड़ रुपये था. बता दें कि इस आंकड़ें को पार करने वाली यह देश की पहली कंपनी है. आज तक ऐसा नहीं हुआ कि किसी भी कंपनी का बाजार मूल्य 8 लाख करोड़ तक पहुंचा हो.
शेयर बाजार में आई तेजी के चलते रिलांयस कंपनी ने यह नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रिलायंस के शेयर ने जैसे ही 1262 रुपये की ऊंचाई को छुआ वैसे की मुकेश अंबानी की कंपनी का बाजार मूल्य बढ़कर आठ लाख करोड़ रुपये तक हो गया. आपको बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पांच हजार से ज्यादा कंपनियों की लिस्ट है जिनका बाजार मूल्य लगभग 157 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज अकेली ऐसी कंपनी है जिसका बाजार मूल्य 8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
बता दें कि शेयर बाजार में तेजी से आई बढ़त के चलते मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी नया कीर्तिमान स्थापित किया. कंपनी का बाजार आठ लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. बाजार में कारोबार में इस दौरान डॉ. रेड्डीज, ल्यूपिन, भारतीय एयरटेल, पावर ग्रिड, विप्रो और ओएनजीसी के शेयर 2.6-0.9 तक बढ़ी है.
यह भी पढ़ें- बजट 2018: अरुण जेटली की घोषणाओं से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 450 और निफ्टी 150 अंक गिरा
बजट के अगले दिन बाजार में मचा हाहाकार, 840 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी ने भी लगाया गोता
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…