नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की कंपनी जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कंपनी एड-ए-मम्मा खरीद सकती है. इस कंपनी को लेकर बातचीत फाइनल स्टेज पर है. मुकेश अंबानी इस कंपनी के लिए आलिया भट्ट को 300 से 350 करोड़ रुपये का भुगतान कर सकते हैं. अगले 10 दिनों में डील फाइनल होने की उम्मीद की जा रही है. इस डील के बाद रिलायंस रिटेल में चाइल्ड अपैरल पोर्टफोलियो में इजाफा हो जाएगा.
उद्योग के दो अधिकारियों का कहना है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट के बच्चों के अपैरल ब्रांड एड-ए-मम्मा को रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड 300-350 करोड़ रुपये में पूरी तरह से हासिल करने की योजना बना रही है. गौरतलब है कि रिलायंस ब्रांड्स, रिलायंस रिटेल वेंचर्स की सहायक कंपनी है. ये ग्रुप के रिटेल बिजनेस की होल्डिंग कंपनी है. बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट की कंपनी एड-ए-मम्मा 150 करोड़ रुपये से अधिक का ब्रांड है जो मुख्य रूप से ऑनलाइन बेचा जाता है. रिलायंस के किड्सवियर पोर्टफोलियो को इस ब्रांड से मजबूती मिलेगी.
हालांकि इस डील को लेकर एड-ए-मम्मा की यूनिट या रिलायंस और इटरनलिया क्रिएटिव एंड मर्चेंडाइजिंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दी गई जानकारी के अनुसार आलिया भट्ट इटरनलिया में डायरेक्टर भी हैं. वहीं कहा जा रहा है कि इस डील को लेकर रिलायंस और एड-ए-मम्मा के बीच बातचीत अंतिम चरण में है. अगले सात से 10 दिनों के भीतर ये डील होने की संभावना जताई जा रही है. यदि ये डील होती है तो रिलायंस को किड्सवियर मार्केट को मजबूत पकड़ मिलेगी.
साल 2020 में एड-ए-मम्मा की शुरुआत हुई थी जिसे बाद में टीनेज और मेटरनिटी वियर सेगमेंट तक एक्सपैंड कर दिया गया था. मिंत्रा, अजियो, फर्स्टक्राई, अमेजन और टाटा क्लिक जैसी वेबसाइट्स पर ये ब्रांड उपलब्ध है. शॉपर्स स्टॉप जैसी रिटेल चेंस के माध्यम से भी ये ब्रांड चलता है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…